प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: March 17, 2021 16:46 IST2021-03-17T16:46:20+5:302021-03-17T16:46:20+5:30

Lover couple commits suicide | प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

भदोही (उत्तर प्रदेश), 17 मार्च उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में बुधवार को एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

पुलिस अधीक्षक रामबदन ने यहां बताया कि नेपाल के राजगढ़ जिले के रहने वाले विक्रम बहादुर (24) और उसकी प्रेमिका उर्मिला (30) ने गोपीगंज इलाके के सोनखरी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव आज सुबह एक पेड़ पर फंदे से लटकते पाए गए।

उन्होंने बताया कि विक्रम का नेपाल स्थित अपने गांव की रहने वाली उर्मिला नामक विवाहिता से प्रेम प्रसंग था। उर्मिला अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर नेपाल से यहां आ गई थी और विक्रम के साथ रहने लगी थी। विक्रम के परिजन ने इसका विरोध किया था। उसके बाद उर्मिला का पति उसे एक महीने पहले अपने साथ वापस ले गया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाल ही में विक्रम उर्मिला को एक बार फिर अपने यहां ले आया। मगर उसके परिजनों का विरोध जारी रहा। मंगलवार रात दोनों छत पर सोने चले गए और आज सुबह उनके शव फंदे से लटके पाए गए।

उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lover couple commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे