मध्यप्रदेशः सीएम कमलनाथ ने सभी हारे प्रत्याशियों को बुलाया, खोली सबकी "कुंडली"

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 6, 2019 02:49 AM2019-01-06T02:49:38+5:302019-01-06T02:49:38+5:30

कमलनाथ ने बैठक में इस बात के संकेत भी दिए कि जिला योजना समितियों में इन प्रत्याशियों को पद मिल सकता है. ये समितियां जल्द ही भंग की जाएंगी.

Loss candidates said defeat due to insult and officials | मध्यप्रदेशः सीएम कमलनाथ ने सभी हारे प्रत्याशियों को बुलाया, खोली सबकी "कुंडली"

फाइल फोटो

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी के विधानसभा चुनाव हारे सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक में हार के कारण जाने. अधिकांश प्रत्याशियों ने पार्टी के नेताओं द्वारा भीतरघात किए जाने और अधिकारियों द्वारा भाजपा के पक्ष में काम करने को हार का प्रमुख कारण बताया. वहीं धनबल के साथ भाजपा प्रत्याशी की जीत बताई.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई इस बैठक में कमलनाथ के सामने सभी हारे प्रत्याशियों ने खुलकर अपना दुखड़ा सुनाया और अधिकारियों को उनकी हार के लिए दोषी करार दिया. कुछ प्रत्याशी जब अधिकारियों के नाम बताने लगे तो कमलनाथ ने उनसे कहा कि वे उन्हें अलग से नाम बता दें. वैसे उन्होंने सर्वे करा चुके हैं कि कौन अधिकारी भाजपा में पक्ष में काम कर रहा था. वहीं अधिकांश प्रत्याशियों ने हार के लिए भीतरघात को भी प्रमुख कारण बताया. बैठक में वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव भी पहुंचे थे. अजय सिंह ने तो खुलकर एक वन विभाग के अधिकारी का नाम बताया और कहा कि इनके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बैठक में कमलनाथ ने इस बात के संकेत भी दिए कि कोई भी प्रत्याशी अपने को हारा प्रत्याशी नहीं समझे. वे सभी का सम्मान बरकरार रखेंगे. उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए कि प्रदेश में सभी को किसी न किसी पद पर आसीन किया जाएगा. साथ ही सभी को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा. कमलनाथ ने बैठक में इस बात के संकेत भी दिए कि जिला योजना समितियों में इन प्रत्याशियों को पद मिल सकता है. ये समितियां जल्द ही भंग की जाएंगी.

सरताज ने कहा संगठन करें मजबूत

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए सरताज सिंह ने कहा कि वे मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर अपनी हार का अलग से कारण बताएंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे फिलहाल होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को यही कहना चाहता हूं कि वे प्रदेश में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करें और कांग्रेस का संगठन काफी कमजोर हैं. हमें अगर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में अच्छे परिणाम चाहिए तो सबसे पहले संगठन को मजबूत करना होगा.

Web Title: Loss candidates said defeat due to insult and officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे