ईडी द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे से घंटों पूछताछ को लेकर कांग्रेसी नेता जयराम रमेश बोले - 'यह शुद्ध उत्पीड़न है'
By रुस्तम राणा | Updated: August 4, 2022 20:30 IST2022-08-04T20:23:52+5:302022-08-04T20:30:30+5:30
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि 6.5 घंटे हो चुके हैं और हमारे वरिष्ठ नेता और एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे, जिन्हें ईडी ने (संसद) सत्र के बीच में तलब किया था, अभी भी ईडी के साथ हैं। यह खेदजनक है।

ईडी द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे से घंटों पूछताछ को लेकर कांग्रेसी नेता जयराम रमेश बोले - 'यह शुद्ध उत्पीड़न है'
नई दिल्ली: नेशनल हेरल्ड मामले में गुरुवार को ईडी द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से घंटों पूछताछ को लेकर पार्टी के सांसद जयराम रमेश ने केंद्र पर निशाना साधा है। उन्हें इसे शुद्ध उत्पीड़न बताया है।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि 6.5 घंटे हो चुके हैं और हमारे वरिष्ठ नेता और एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे, जिन्हें ईडी ने (संसद) सत्र के बीच में तलब किया था, अभी भी ईडी के साथ हैं। यह खेदजनक है। जयराम रमेश ने कहा कि उन्हें विपक्ष के वीपी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के लिए शाम 7:30 बजे रात्रिभोज की मेजबानी करनी थी।
उन्होंने कहा कि यह शुद्ध उत्पीड़न है। महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी के खिलाफ कल सभी राज्यों में कांग्रेस की विरोध रैली से पहले मोदी सरकार ने यह ड्रामा रचा है... सोनिया गांधी के आवास और एआईसीसी के मुख्यालय के बाहर कई सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था।
It's been 6.5hrs & our senior leader & LoP Mallikarjun Kharge, who was summoned by ED in the middle of the (Parliament) session, is still with ED. It's regretful; he was supposed to host a dinner at 7:30pm for Opposition's VP candidate Margaret Alva: Congress MP Jairam Rameshpic.twitter.com/SvvwbnkIGR
— ANI (@ANI) August 4, 2022
बता दें कि ईडी द्वारा खड़गे को मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था। इस पर खड़गे ने राज्यसभा में कहा, ‘‘सदन की बैठक हो रही है। मैं भी इस सदन का एक सदस्य हूं और विपक्ष का नेता भी हूं। लेकिन मुझे इस वक्त ईडी का समन आता है कि जल्दी आइए।’’
खड़गे ने कहा कि उन्हें 12.30 बजे ईडी ने बुलाया है इसलिए कानून का पालन करने के लिए वह ईडी कार्यालय जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘... जब सदन चल रहा है, उस वक्त ईडी द्वारा मुझे बुलाना, क्या यह उचित है? ’’