आज लोकसभा में ओम बिरला के निशाने पर आए भगवंत मान, कहा- मुझसे अनुमति लेकर करें ये काम!
By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 4, 2019 17:04 IST2019-07-04T17:04:17+5:302019-07-04T17:04:17+5:30
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कठोरता के साथ सदन का संचालन कर रहे हैं। गुरुवार को भगवंत मान को चुप कराते हुए उन्होंने कहा कि मैं पढ़ा लिखा सभापति हूं।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को नियमों का पाठ पढ़ाया। नियमों का उल्लंघन कर रहे भगवंत मान को चुप कराते हुए ओम बिरला ने कहा कि मैं पढ़ा-लिखा सभापति हूं। इतना सुनकर सदन में ठहाके लगने लगे। गौरतलब है कि कार्यभार संभालने के बाद ओम बिरला अक्सर सदन के सदस्यों को नियमों की सीख देते रहते हैं।
क्या है पूरा मामला
गुरुवार को आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने शून्यकाल में मुद्दा उठाने का नोटिस दिया। स्पीकर से इजाजत मिलने के बाद भगवंत मान ने विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया। इसपर ओम बिरला ने आपत्ति जताई और कहा कि आपने पंजाब में अध्यापकों की सैलरी पर बोलने की इजाजत मांगी है लेकिन विषयांतर कर रहे हैं। उन्होंंने कहा कि मैं पढ़ा लिखा सभापति हूं। हालांकि बाद में उन्होंने विषय बदलने की इजाजत दे दी।
पहले भी कई सदस्यों को मिली नसीहत
लोकसभा में ‘केंद्रीय शैक्षणिक संस्था (शिक्षकों के काडर में आरक्षण) विधेयक-2019’ पर चर्चा का जवाब देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जब एक सदस्य को अपनी बात रखने का मौका दिया तब अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि ‘मंत्री जी आज्ञा देने का काम मेरा है, आपका नहीं है।’
‘सदन को बंगाल विधानसभा मत बनाइए’
पश्चिम बंगाल की सरकार पर ‘कट मनी’ लिये जाने के आरोपों पर बुधवार को लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली तथा उन्हें शांत करवाते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को यहां तक कहना पड़ा कि ‘सदन को बंगाल विधानसभा मत बनाइए।’