दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह को बनाया उम्मीदवार

By स्वाति सिंह | Published: April 22, 2019 11:21 PM2019-04-22T23:21:46+5:302019-04-22T23:21:46+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: राजधानी दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है, जबकि मंगलवार (23 अप्रैल) को छठे चरण के लिए नामांकन का अंतिम दिन है।

loksabha eletions 2019: Boxer Vijender Singh to contest from South Delhi Lok Sabha seat as Congress | दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह को बनाया उम्मीदवार

दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह को बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस ने सोमवार देर रात दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से बची आखिरी सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने दक्षिणी दिल्ली से बॉक्सर विजेंदर सिंह को टिकट दिया है। इस सीट पर विजेंद्र का मुकाबला भाजपा के रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा से होगा।

विजेंद्र ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में देश के लिए कांस्य पदक जीता था। उम्मीदवार घोषित होने के बाद विजेंद्र ने ट्वीट कर कहा, "20 वर्षों से अधिक के अपने मुक्केबाजी के कैरियर में मैंने रिंग में रहते हुए अपने देश को सदा गौरवान्वित किया। अब समय आ गया है कि मैं अपने देशवासियों के लिए कुछ करूं और उनकी सेवा करूं।''

उन्होंने कहा, '' मैं इस अवसर को स्वीकार करता हूं और इस जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी का आभार प्रकट करता हूं।'' उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने दिल्ली की सातों सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।


पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया गया है जहां से दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और आप नेता दिलीप पांडे चुनावी मैदान में है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष अजय माकन को नयी दिल्ली, जेपी अग्रवाल को चांदनी चौक, राजेश लिलोठिया को उत्तर-पश्चिम दिल्ली , महाबल मिश्रा को पश्चिमी दिल्ली और अरविंदर सिंह लवली को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 422 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जिनमें संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं।

Web Title: loksabha eletions 2019: Boxer Vijender Singh to contest from South Delhi Lok Sabha seat as Congress



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.