अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को झटका, 2 मंत्रियों और 6 विधायक NPP में हुए शामिल

By स्वाति सिंह | Published: March 20, 2019 11:15 AM2019-03-20T11:15:14+5:302019-03-20T11:23:15+5:30

बीजेपी के आठ विधायकों के अलावा, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) का एक विधायक और भगवा पार्टी के अन्य 19 नेता भी एनपीपी में शामिल हुए।

loksabha elections: Two sitting BJP Ministers and six sitting MLAs joined National People's Party in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को झटका, 2 मंत्रियों और 6 विधायक NPP में हुए शामिल

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को झटका, 2 मंत्रियों और 6 विधायक NPP में हुए शामिल

अरुणाचल प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के दो मंत्री और छह विधायक मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में मंगलवार को शामिल हो गए।

प्रदेश के गृहमंत्री के वई ने नेशनल पीपल्स पार्टी में शामिल होने पर कहा, अगर बीजेपी सही पार्टी होती तो मैं उन्हीं के लिए काम कर रहा होता। बीजेपी कहती है कि उनके लिए देश पहले और पार्टी दूसरे नंबर और व्यक्ति तीसरी नंबर पर है। लेकिन वह वंशवाद की राजनीति कर रहे हैं। हमारा राज्य धर्मनिरपेक्ष है और बीजेपी एक धर्म-विरोधी पार्टी।'

नेशनल पीपल्स पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव थॉमस संगमा ने कहा, 'आठ मौजूदा विधायकों-मंत्रियों का अपनी पार्टी में स्वागत कर बेहद खुश हूं। पार्टी किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी। बीजेपी की विचारधारा सही नहीं है।वह धर्मनिरपेक्ष पार्टी नहीं है।'



बता दें कि गृह मंत्री कुमार वाई और पर्यटन मंत्री जारकार गामलिन और छह विधायकों को बीजेपी ने टिकट देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद वाई ने कहा कि बीजेपी ने 'झूठे वादे' करके लोगों के मन में अपनी पहले जैसी प्रतिष्ठा खो दी है। उन्होंने कहा, 'हम सिर्फ चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि राज्य में एनपीपी की सरकार बनाएंगे।'
बीजेपी के आठ विधायकों के अलावा, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) का एक विधायक और भगवा पार्टी के अन्य 19 नेता भी एनपीपी में शामिल हुए।

Web Title: loksabha elections: Two sitting BJP Ministers and six sitting MLAs joined National People's Party in Arunachal Pradesh