लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में बीजेपी से बड़ी परीक्षा सपा-बसपा गठबंधन की है, मुस्लिमों का मन बदला तो नतीजे चौंकाएंगे!

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: February 21, 2019 16:43 IST

सपा-बसपा गठबंधन की कामयाबी केवल मुस्लिम मतदाताओं के रूख पर निर्भर है, इसलिए यदि कांग्रेस 2009 वाला समर्थन जुटा सकी तो यूपी के नतीजे चौंकाने वाले होंगे.

Open in App

जब यूपी के उपचुनावों में सपा-बसपा गठबंधन ने बीजेपी को मात दी थी तब उत्तर प्रदेश की सियासी तस्वीर कुछ और थी. बीजेपी का जादू उतार पर था और कांग्रेस हारी हुई थी, लिहाजा सपा-बसपा गठबंधन ने बगैर कांग्रेस साथ के बीजेपी को हरा दिया था. लेकिन, इसके बाद दो बड़े बदलाव हुए हैं, एक- कांग्रेस हारी हुई पार्टी नहीं है, उसने एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता बीजेपी के हाथ से ले ली है और इस जीत में हिन्दुओं के साथ-साथ मुस्लिम मतदाताओं का भी बड़ा योगदान है, क्योंकि उन्हें लगने लगा है कि केन्द्र में केवल कांग्रेस ही बीजेपी को टक्कर दे सकती है, दो- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब जीते हुए सियासी यौद्धा हैं जिन्हें प्रियंका गांधी का सशक्त साथ मिला है.

जाहिर है, ये दोनों बदलाव बीजेपी से ज्यादा बड़ा नुकसान सपा-बसपा गठबंधन का करेंगे. सपा-बसपा गठबंधन की कामयाबी केवल मुस्लिम मतदाताओं के रूख पर निर्भर है, इसलिए यदि कांग्रेस 2009 वाला समर्थन जुटा सकी तो यूपी के नतीजे चौंकाने वाले होंगे. जहां 2009 में कांग्रेस को 25 प्रतिशत, सपा को 30 प्रतिशत, बसपा को 18 प्रतिशत और बीजेपी को 6 प्रतिशत मुस्लिम मत मिले थे, वहीं 2014 में कांग्रेस को केवल 11 प्रतिशत, सपा को 58 प्रतिशत, बसपा को 18 प्रतिशत तो बीजेपी को 10 प्रतिशत वोट मिले थे.

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले मुस्लिम वोट 2009 के सापेक्ष आधे से भी कम हो गए थे, जबकि सपा के वोट बढ़कर दोगुने हो गए थे, अलबत्ता बसपा के वोट स्थिर रहे थे. करीब चार प्रतिशत वोट बीजेपी के भी बढ़े थे.

अब, मुस्लिम मतदाताओं के रूख पर निर्भर है कि वे सपा-बसपा गठबंधन का साथ देते हैं या कांग्रेस की ओर कदम बढ़ाते हैं. समझौते के तहत सपा, बसपा के लिए और बसपा, सपा के लिए निर्धारित सीटें तो खाली छोड़ देंगी, लेकिन कांग्रेस की मौजूदगी बनी रही, तो बड़ा सवाल यह है कि- क्या, सपा-बसपा के मुस्लिम मतदाता आपस में ट्रांसफर हो पाएंगे या फिर कांग्रेस की ओर चले जाएंगे? क्योंकि, लंबे समय से सपा-बसपा एक-दूजे के विरोधी रही हैं, इसलिए सपा-बसपा समझौते के अनुरूप सीटें तो ट्रांसफर कर सकती हैं, किन्तु मतदाताओं को ट्रांसफर करना आसान नहीं है!

सियासी संकेत यही हैं कि समय रहते यदि यूपी में सपा-बसपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया तो गैर-भाजपाइयों की दिखती हुई कामयाबी हाथ से निकल जाएगी, क्योंकि कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन के वोट बैंक का पाॅलिटिकल नेचर एक जैसा है, इसलिए इसमें बिखराव बीजेपी के लिए लाभदायक साबित होगा.

याद रहे, महाराष्ट्र में बीजेपी ने नहीं चाहते हुए भी शिवसेना के साथ गठबंधन केवल इसलिए किया कि दोनों दलों के वोट बैंक का पॉलिटिकल नेचर एकजैसा है, यदि अलग-अलग चुनाव लड़ते तो वोटों के बिखराव के कारण दोनों को नुकसान होता!

टॅग्स :लोकसभा चुनावउत्तर प्रदेशसमाजवादी पार्टीबहुजन समाज पार्टी (बसपा)
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत