बीजेपी की जीत पर शरद पवार ने कहा-जनता के फैसले का सम्मान करता हूं पर EVM पर संदेह सही

By स्वाति सिंह | Published: May 23, 2019 03:45 PM2019-05-23T15:45:24+5:302019-05-23T15:45:24+5:30

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार ने कहा 'मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं।

Loksabha elections 2019 results: I accept people's decision but their doubts about EVMs says NCP's Sharad Pawar | बीजेपी की जीत पर शरद पवार ने कहा-जनता के फैसले का सम्मान करता हूं पर EVM पर संदेह सही

लोकसभा चुनाव-2019 के आ रहे नतीजों ने साफ कर दिया है कि एक बार फिर देश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

Highlightsबीजेपी अकेले दम पर एक बार फिर सत्ता में आने में कामयाब होगी। वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं।

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार ने लोकसभा चुनाव में विपक्ष की हार को देखते हुए कहा कि कांग्रेस ने भी राजीव गांधी के समय अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन किसी ने भी चुनाव पर संदेह नहीं किया।

उन्होंने कहा  'मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं। हालांकि, ये भी सही है कि लोगों के ईवीएम पर संदेह हैं। कांग्रेस ने भी राजीव गांधी के समय अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन किसी ने भी चुनाव पर संदेह नहीं किया। ऐसा ही अटल बिहारी वाजपेयी के समय भी हुआ था। किसी ने संदेह नहीं किया।'

लोकसभा चुनाव-2019 के आ रहे नतीजों ने साफ कर दिया है कि एक बार फिर देश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। रुझानों के अनुसार बीजेपी अकेले दम पर एक बार फिर सत्ता में आने में कामयाब होगी। वहीं, कांग्रेस बेहद कम सीटों पर सिमट सकती है। फिलहाल के नतीजों के अनुसार बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में सभी चार सीटों पर कब्जा जमाया है। साथ ही राजस्थान में भी बीजेपी का जबर्दस्त प्रदर्शन नजर आ रहा है। 

वहीं, वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं। नरेंद्र मोदी का सामना इस सीट पर कांग्रेस के अजय राय से है। गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह आगे चल रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड से चुनाव जीत गये हैं।

Web Title: Loksabha elections 2019 results: I accept people's decision but their doubts about EVMs says NCP's Sharad Pawar