'बीजेपी के बुरे दिन होंगे शुरू, मायावती होंगी देश की अगली प्रधानमंत्री'

By स्वाति सिंह | Published: July 1, 2018 01:53 PM2018-07-01T13:53:37+5:302018-07-01T14:10:14+5:30

प्रकाश भारती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन तो आए नहीं लेकिन अब बीजेपी के लिए बुरे दिन की शुरूआत जल्दी ही हो जाएगी।

Loksabha elections 2019, mayawati, narendra modi, bjp, bsp, haryana | 'बीजेपी के बुरे दिन होंगे शुरू, मायावती होंगी देश की अगली प्रधानमंत्री'

'बीजेपी के बुरे दिन होंगे शुरू, मायावती होंगी देश की अगली प्रधानमंत्री'

नई दिल्ली, 1 जुलाई: लोकसभा चुनाव में मात्र एक साल शेष रह गया है। सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। प्रधानमंत्री के दावेदारी के लिए सभी पार्टियों में होड़ लगी हुई है। इसी बीच बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती ने पार्टी सुप्रीमो मायावती को लेकर एक बयान जारी किया है। हरियाणा प्रदेश के बीएसपी अध्यक्ष ने कहा है कि मायावती ही देश की अगली प्रधानमंत्री होंगी। 

ये भी पढ़ें: दिल्लीः बुराड़ी में एक घर से संदिग्ध अवस्था में सात महिलाओं समेत 11 शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

उन्होंने यह बयान एक सभा को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कहा मायावती देश की अगली प्रधानमंत्री होंगी वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ही राज्य के अगले सीएम होंगे। प्रकाश भारती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन तो आए नहीं लेकिन अब बीजेपी के लिए बुरे दिन की शुरूआत जल्दी ही हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अध्यक्ष अमित शाह ने खुद से यह बात कही है कि किसानों के बजाए उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया जाएगा। उनके इस बात से साफ़ जाहिर होता है कि यह सरकार किसान विरोधी है। उन्होंने आगे कहा कि मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए यह सरकार कभी स्वच्छ भारत अभियान तो कभी गाय और गीता के नाम पर जैसी विषयों पर काम करती है।

ये भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक से बढ़ा भारत का हौसला, लाहौर में किसी भी वक्त घुस सकती है सेना: RSS नेता इंद्रेश कुमार

बता दें कि इस बार हरियाणा में बीएसपी ने इनोलो के साथ गठबंधन किया है। इनेलो नेता अभय चौटाला ने सभा को संबोधित करते हुए कई सारे वादे किए हैं। उन्होंने कहा बीएसपी और इनोलो की सरकार के आते ही बिजली के अभी मीटरों को उखाड़ कर तालाब में फेंक देंगे। इसके साथ ही बिजली के मौजूदा दरों को कम लिया जाएगा। उनका दावा है कि मौजूदा मीटर न केवल तेज चलते हैं, बल्कि दरें भी ज्यादा हैं। उन्होंने कहा सरकार पर सवाल दागा कि वह उद्योगपतियों और अधिकारियों के मीटरों को बाहर क्यों नहीं लगवा रही। उनके बजाए आम जनता को चोरो की नजर से देखती है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

 

Web Title: Loksabha elections 2019, mayawati, narendra modi, bjp, bsp, haryana