सर्जिकल स्ट्राइक से बढ़ा भारत का हौसला, लाहौर में किसी भी वक्त घुस सकती है सेना: RSS नेता इंद्रेश कुमार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 1, 2018 05:06 AM2018-07-01T05:06:52+5:302018-07-01T05:10:19+5:30

आरआएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, गठबंधन में हमें अभियान चलाने पड़े ....250 से 300 आतंकवादी मारे गए। सेना , पुलिस , एनआईए तथा खुफिया ब्यूरो को (आतंकवाद) आर्थिक मदद मुहैया कराने वाले नेटवर्ट का सफाया करने के लिए पूरी छूट दी गई।

India's encouragement from Army can enter any time in Lahore: RSS leader Indresh Kumar | सर्जिकल स्ट्राइक से बढ़ा भारत का हौसला, लाहौर में किसी भी वक्त घुस सकती है सेना: RSS नेता इंद्रेश कुमार

सर्जिकल स्ट्राइक से बढ़ा भारत का हौसला, लाहौर में किसी भी वक्त घुस सकती है सेना: RSS नेता इंद्रेश कुमार

नागपुर, 1 जुलाई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के नेता इन्द्रेश कुमार ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को संदेश गया है कि भारत ‘‘ किसी भी वक्त लाहौर में घुस सकता है।’’ आरएसएस नेता ने ‘‘ देश के वर्तमान हालात ’’ पर एक व्याख्यान देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में गठबंधन सरकार के कार्यकाल में कम से कम 300 आतंकवादियों का सफाया किया। 

उन्होंने कहा , ‘‘ हमने कश्मीर में सरकार बनाई और हम तीन चार महत्वपूर्ण काम करने में सफल भी रहे। काम हो गया .... तब हमने सरकार का साथ छोड़ दिया , कुर्बानी दी। ’’ 

कुमार ने कहा , ‘‘ गठबंधन में हमें अभियान चलाने पड़े ....250 से 300 आतंकवादी मारे गए। सेना , पुलिस , एनआईए तथा खुफिया ब्यूरो को (आतंकवाद) आर्थिक मदद मुहैया कराने वाले नेटवर्ट का सफाया करने के लिए पूरी छूट दी गई। 

आरएसएस नेता ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जम्मू कश्मीर सरकार के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। हालांकि उन्होंने पीडीपी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा , ‘‘ हमने सर्जिक स्ट्राइक की। यह पाकिस्तान को एक संदेश था कि हम किसी भी वक्त लाहैर में घुस सकते हैं, इसलिए सावधान रहो। ’’ 

Web Title: India's encouragement from Army can enter any time in Lahore: RSS leader Indresh Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे