तेजस्वी यादव ने घोषित किए महागठबंधन की सभी सीटों के उम्मीदवार, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 29, 2019 11:45 AM2019-03-29T11:45:44+5:302019-03-29T11:54:50+5:30

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महागठबंधन को अटूट बताया। उन्होंने सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी।

Loksabha Elections 2019: Bihar Mahagathbandhan seat sharing candidates declared by the Tejashwi Yadav | तेजस्वी यादव ने घोषित किए महागठबंधन की सभी सीटों के उम्मीदवार, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

तेजस्वी यादव (एएनआई)

बिहार में महागठबंधन टूटने की अटकलों को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने खारिज कर दिया है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने बताया कि कौन सी सीट किस पार्टी के हिस्से गई है। इसके अलावा उन्होंने सभी सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि महागठबंधन अटूट है। ये जनता के दिलों का गठबंधन है। ये लोकतंत्र और संविधान को बचाने की मुहिम है। दो चरण के उम्मीदवारों की घोषणा हमने पहले ही कर दिया है। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्य चरणों के सीट शेयर और प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है।

राजद की सीटें (19)

नवादा- विभा देवी
भागलपुर-बुलो मंडल
बांका-जयप्रकाश यादव
मधेपुरा-शरद यादव
दरभंगा- अब्दुल बारी सिद्दीकी
वैशाली-रघुवंश प्रसाद सिंह
गोपालगंज-सुरेंद्र राम उर्फ महंत जी
सीवान-हिना शहाब
महाराजगंज-रणधीर सिंह
सारण-चंद्रिका राय
हाजीपुर-शिव चंद्र राय
बेगूसराय-तनवीर हसन
पाटलिपुत्र-मीसा भारती
बक्सर-जगदानंद सिंह
जहानाबाद-सुरेंद्र यादव
झंझारपुर-गुलाब यादव
अररिया-सरफराज आलम
सीतामढ़ी-अर्जुन राय
शिवहर- इस सीट पर घोषणा नहीं हुई है
आरा की सीट सीपीआई एम एल को दी गई-राजू यादव

कांग्रेस की सीटें (9 सीटें)

किशनगंज-मोहम्मद जावेद
कटिहार-तारिक अनवर
पूर्णिया- उदय सिंह
समस्तीपुर-अशोक राम
सासाराम-मीरा कुमार
मुंगेर- नीलम देवी
पटना साहिब-
वाल्मिकी नगर-
सुपौल- रंजीता रंजन

हम की सीटें (3 सीटें)

नालंदा-अशोक राम आजाद चंद्रवंशी जी
औरंगाबाद- उपेंद्र प्रसाद
गया- जीतन राम मांझी

वीआईपी की सीटें (3 सीटें)

मधुबनी- 
खगड़िया-मुकेश साहनी
मुजफ्फरपुर-डॉक्टर राजभूषण चौधऱी निषाद

रालोसपा की सीटें (5 सीटें)

रालोसपा
पश्चिमी चंपारण
पूर्वी चंपारण
उजियारपुर
काराकाट
जमुई-भूदेव चौधरी

रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए। इस पार्टी के हिस्से की चार सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान अभी नहीं किया गया है।

Web Title: Loksabha Elections 2019: Bihar Mahagathbandhan seat sharing candidates declared by the Tejashwi Yadav