'मिशन—2019' के लिए मां विंध्यवासिनी की शरण में पहुंचे अमित शाह, योगी आदित्यनाथ संग की पूजा-अर्चना

By भाषा | Published: July 5, 2018 05:41 AM2018-07-05T05:41:52+5:302018-07-05T05:48:19+5:30

अमित शाह की मिर्जापुर बैठक में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं को दूर रखा गया था, क्यों?

Loksabha Elections 2019: Amit Shah UP Yogi Adityanath vindhyavasini Maa | 'मिशन—2019' के लिए मां विंध्यवासिनी की शरण में पहुंचे अमित शाह, योगी आदित्यनाथ संग की पूजा-अर्चना

'मिशन—2019' के लिए मां विंध्यवासिनी की शरण में पहुंचे अमित शाह, योगी आदित्यनाथ संग की पूजा-अर्चना

विंध्याचल/मिर्जापुर, 5 जुलाई: मिशन 2019 के बाबत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह अपने दो दिवसीय उत्तर प्रदेश की यात्रा की शुरुआत विंध्याचल स्थिति मां विध्यवासिनी देवी धाम से की। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद थे। भाजपा अध्यक्ष ने मां विंध्यवासिनी धाम में पूजा-अर्चना भी की। शाह 'मिशन—2019' को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूती देने और चुनावी रणनीति तैयार करने के मकसद से यहां पहुंचे। 

शाह ने किसानों के लिए मोदी सरकार द्वारा लिये गये फैसले गिनाये। भाजपा अध्यक्ष ने संवाददाता सम्मेलन में खरीफ फसलों का एमएसपी बढाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले की ही जानकारी दी । अन्य किसी मसले पर वह कुछ नहीं बोले। शाह ने संवाददाताओं की ओर से पूछे गये सवालों का जवाब भी नहीं दिया। इतना ही नहीं भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम से दूर रखा गया था। बैठक में पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं और विस्तारकों को ही मंत्रणा के लिए शामिल किया गया। उन्होंने काशी क्षेत्र, अवध और गोरक्ष क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

अपने एक तरफा बयान में उन्होंन कहा खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी बढाने के केन्द्र सरकार के फैसले को 'ऐतिहासिक' बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की 70 साल पुरानी मांग को पूरा किया है। शाह ने कहा कि इस फैसले से देश के गांवों को ताकत मिलेगी और लोग किसानी करते हुए सुख से रह सकेंगे।

सरकार द्वारा एमएसपी बढ़ाने के फैसला 'ऐतिहासिक', मोदी सरकार ने किसानों की मांग को किया पूरा: अमित शाह

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी कैबिनेट के सा​थियों को साधुवाद देना चाहता हूं। किसान हित में बड़ा फैसला किया गया है। इससे किसानों की बहुत सी समस्याओं का अंत होगा।'  शाह ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से सरकार ने किसानों की 70 साल पुरानी मांग को पूरा किया है। कुछ फसलों में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक फायदे की संभावना है।

उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार बनी, तब से एक के बाद एक किसान हित के फैसले लिये गये । नीम कोटेड यूरिया लाकर यूरिया की कालाबाजारी रोकी गई। अब देश में कहीं पर भी यूरिया की किल्लत नहीं है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाये। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना आयी।

Web Title: Loksabha Elections 2019: Amit Shah UP Yogi Adityanath vindhyavasini Maa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे