Lokmat National Conclave: राहुल गांधी के बयान पर बोले राघव चड्ढा- नेताओं और लॉ मेकर्स को महंगाई, गरीबी के समाधान पर चर्चा करनी चाहिए न कि...
By अनिल शर्मा | Updated: April 28, 2023 14:45 IST2023-03-14T13:36:29+5:302023-04-28T14:45:54+5:30
Lokmat National Conclave: राघव चड्ढा ने कहा कि फीस कहां से आएगी, ये चिंता है। लॉ मेकर्स के इसका समाधान देना चाहिए। अगर ऐसा है तो पीएम मोदी ने कनाडा, कोलंबिया में जाकर क्या क्या कहा। सबके लिए मापदंड समान होने चाहिए।

Lokmat National Conclave: राहुल गांधी के बयान पर बोले राघव चड्ढा- नेताओं और लॉ मेकर्स को महंगाई, गरीबी के समाधान पर चर्चा करनी चाहिए न कि...
Lokmat National Conclave: लोकमत नेशलन कॉन्क्लेव में आप नेता राघव चड्ढा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिए गए बयान पर कहा कि इस देश में बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक धोखाधड़ी और एलआईसी, और एसबीआई जैसे संस्थानों पर जिस प्रहार हो रहा है, ये मुद्दे हैं। किसी विपक्ष के नेता ने विदेश में जाकर क्या बयान दे दिया, वो मुद्दा है?
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ब्रिटेन के मशहूर शिक्षण संस्थान कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए व्याख्यान में यह आरोप लगाया था कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और प्रधानमंत्री मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं।
आप नेता ने कहा कि लोगों को ये चिंता नहीं है कि राहुल गांधी ने विदेश में क्या कहा बल्कि ये चिंता है कि मेरे बच्चे को नौकरी कैसे मिले। मेरे बच्चे का स्कूल खत्म हो जाएगा तो कौन से कॉलेज में दाखिला कराऊंगा। फीस कहां से आएगी, ये चिंता है। लॉ मेकर्स के इसका समाधान देना चाहिए। अगर ऐसा है तो पीएम मोदी ने कनाडा, कोलंबिया में जाकर क्या क्या कहा। सबके लिए मापदंड समान होने चाहिए।
राघव चड्ढा ने कहा कि राहुल गांधी के लिए बयान देने गलत है तो पीएम मोदी जब कनाडा, कोलंबिया, पुरानी सरकारों, विपक्ष की खूब निंदा की थी। साफ बताया कि मैं बतौर वर्ल्ड इकॉनमी फोरम में राजनैतिक सवाल पूछे गए, उनका जवाब नहीं दिया। रूलिंग पार्टी की आलोचना करना,समानता से उसके बयान का विश्लेषण होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा है कि भारत देश के बारे में बाहर जाकर नकारात्मक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
