Lokmat Parliamentary Awards 2022: लोकमत संसदीय पुरस्कार समारोह में असदुद्दीन ओवैसी को मिला बेस्ट पार्लियामेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड
By अंजली चौहान | Updated: April 28, 2023 14:20 IST2023-03-14T18:10:21+5:302023-04-28T14:20:27+5:30
ओवैसी पहली बार साल 2004 में हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे। उसके बाद वे 2009 और 2014 के आम चुनाव में भी हैदराबाद क्षेत्र से सांसद चुने गए।

Lokmat Parliamentary Awards 2022: लोकमत संसदीय पुरस्कार समारोह में असदुद्दीन ओवैसी को मिला बेस्ट पार्लियामेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड
नई दिल्ली: लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड 2022 के चौंथे संस्करण के पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया है। इस बार अवार्ड समारोह में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप हुए हैं। इस मौके पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बेस्ट पार्लियामेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया है।
पुरस्कार के सम्मानित होने पर खुशी जाहिर करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये जरूरी है कि हम अपनी अवाम की आजादी बचा कर रखें।
लोकसभा सांसद ओवैसी अक्सर अपने बयानों के कारण खबरों की सुर्खियों में बने रहते हैं और वह खुलकर किसी भी राजनीतिक पार्टी की सत्ताधारी सरकार के खिलाफ बोलते हैं। चूकिं मौजूदा समय में केंद्र में बीजेपी की सरकार है इसलिए कई बार ओवैसी को सरकार की नीतियों के बारे मं आलोचना करते हुए सुना गया है।
गौरतलब है कि इस भारतीय राजनीतिज्ञ का जन्म 13 मई 1969 को हैदराबाद में हुआ था। असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पढ़ाई हैदराबाद से पूरी की है और वह पेशे से एक बैरिस्टर हैं। इसके अलावा बात करें उनके राजनीतिक करियर की तो वह ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहालदुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
ओवैसी पहली बार साल 2004 में हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे। उसके बाद वे 2009 और 2014 के आम चुनाव में भी हैदराबाद क्षेत्र से सांसद चुने गए। 2019 के आम चुनाव में वह अपनी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से फिर एक बार हैदराबाद क्षेत्र से उम्मीदवार हैं।
मालूम हो कि साल 2019 में आयोजित लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड में ओवैसी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने बेबाकी से अपनी बात रखी थी।

