Lokmat National Conclave: खड़गे ने कहा-आज सच बोलने और लिखने की आजादी पर खतरा, मीडिया स्वतंत्रता के मामले में भारत 150वें स्थान पर

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 28, 2023 14:49 IST2023-03-14T19:55:35+5:302023-04-28T14:49:42+5:30

Lokmat National Conclave: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘लोकमत कॉनक्लेव’ में कहा, ‘‘हमारे संसदीय लोकतंत्र में सांसदों और मीडिया को सवाल पूछने का विशेषाधिकार है, लेकिन जब संसद में रखी जाने वाली बातें कार्यवाही से निकाली जाती हैं, शायरी तक निकाली जाती है, तो हमें पीड़ा जरूर होती है।’’

Lokmat National Conclave Mallikarjun Kharge said Today there threat freedom speak write truth 150th place out 180 countries world media freedom | Lokmat National Conclave: खड़गे ने कहा-आज सच बोलने और लिखने की आजादी पर खतरा, मीडिया स्वतंत्रता के मामले में भारत 150वें स्थान पर

संसद के भीतर रखी गई बातों को कार्यवाही से हटा दिया जाता है, तो बहुत पीड़ा होती है।

Highlights ‘पेड न्यूज’, सनसनीखेज और पक्षपात वाली खबरों से मीडिया की छवि को थोड़ा झटका लगा है। संसद के भीतर रखी गई बातों को कार्यवाही से हटा दिया जाता है, तो बहुत पीड़ा होती है।

Lokmat National Conclave: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की स्थिति पर चिंता जताते हुए मंगलवार को दावा किया कि आज सच बोलने और लिखने की आजादी पर खतरा है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘पेड न्यूज’, सनसनीखेज और पक्षपात वाली खबरों से मीडिया की छवि को थोड़ा झटका लगा है। 

उन्होंने यह भी कहा कि जब संसद के भीतर रखी गई बातों को कार्यवाही से हटा दिया जाता है, तो बहुत पीड़ा होती है। खड़गे ने ‘लोकमत कॉनक्लेव’ में कहा, ‘‘हमारे संसदीय लोकतंत्र में सांसदों और मीडिया को सवाल पूछने का विशेषाधिकार है, लेकिन जब संसद में रखी जाने वाली बातें कार्यवाही से निकाली जाती हैं, शायरी तक निकाली जाती है, तो हमें पीड़ा जरूर होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘चिंता की बात है कि जिस देश के संविधान ने मीडिया को इतनी आजादी दी है, वह देश आज मीडिया की स्वतंत्रता के मामले में दुनिया के 180 देशों में से 150वें स्थान पर है।’ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि देश में सच लिखने और बोलने की आजादी पर खतरा है।

Web Title: Lokmat National Conclave Mallikarjun Kharge said Today there threat freedom speak write truth 150th place out 180 countries world media freedom

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे