Lokmat Most Stylish Award 2019 का रंगारंग समापन, जानें कार्यक्रम की सभी बड़ी Highlights

By आदित्य द्विवेदी | Updated: December 19, 2019 00:09 IST2019-12-18T18:54:06+5:302019-12-19T00:09:16+5:30

Lokmat Most Stylish Awards लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड 2019): पिछले वर्षों की तरह इस साल भी 'लोकमत मोस्ट स्टाइलिश 2019' को लेकर लोगों में उत्सुकता और उत्साह बरकरार रहा। इस समारोह से जुड़ी सभी बड़ी Highlights यहां पढ़िए।

Lokmat Most Stylish awards 2019 online live news Updates from Mumbai winner list, nomination, event video, complete award list in hindi | Lokmat Most Stylish Award 2019 का रंगारंग समापन, जानें कार्यक्रम की सभी बड़ी Highlights

Lokmat Most Stylish Awards 2019: सितारों से सजी महफिल में हुआ लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड

Highlights'लोकमत मोस्ट स्टाइलिश' अवार्ड्स का आज चौथा संस्करण आयोजित किया गया।मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और मराठी सिने जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हुई।

लोकमत समूह का बहुचर्चित अवार्ड कार्यक्रम 'लोकमत मोस्ट स्टाइलिश 2019' बुधवार को मुंबई में आयोजित किया गया। इस प्रतिष्ठित अवार्ड कार्यक्रम का यह चौथा साल है। पिछले तीन संस्करण बेहद चर्चित और सफल रहे हैं। इस साल मोस्ट स्टाइलिश सुपरस्टार का अवार्ड अजय देवगन को दिया गया। इसके अलावा अलग-अलग कैटेगरी में कई अन्य हस्तियों को अवॉर्ड दिया गया था। पिछले वर्षों की तरह इस साल भी 'लोकमत मोस्ट स्टाइलिश 2019' को लेकर लोगों में उत्सुकता और उत्साह बरकरार रहा। यहां पढ़िए इस समारोह से जुड़ी सभी Highlights...

19 Dec, 19 : 12:05 AM

Lokmat Most Stylish विजेताओं की पूरी सूची

- लोकमत मोस्ट स्टाइलिश सुपरस्टारः अजय देवगन
- लोकमत मोस्ट स्टाइलिश इंटरटेनरः कृति सैनन
- लोकमत मोस्ट स्टाइलिश सिंगर पॉलिटीशियनः बाबुल सुप्रियो
- लोकमत मोस्ट स्टाइलिश स्टाइलिश होस्टः मनीष पॉल
- लोकमत मोस्ट स्टाइलिश इंटरनेशनल लाइफ कोचः गौर गोपाल दास
- लोकमत मोस्ट स्टाइलिश राइजिंग स्टार (फीमेल): कृति खरबंदा
- लोमकत मोस्ट स्टाइलिश फ्रेश फेस का अवार्ड मानुषी छिल्लर ने जीता है।
- लोकमत मोस्ट स्टाइलिश डिजिटल सेलेब्रिटी का अवार्ड भुवन बाम ने जीता है।
- लोकमत मोस्ट स्टाइलिश सिंगर का अवार्ड कनिका कपूर ने जीता है।
- लोकमत मोस्ट स्टाइलिश फिल्म राइटर डायरेक्टर अवार्ड शशांक खेतान ने जीता है।
- लोकमत मोस्ट स्टाइलिश फीमेल- कॉन्ट्रीब्यूशन टू रीजनल सिनेमा की विनर हैं अमृता खानविलकर।
- लोकमत मोस्ट स्टाइलिश म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड हिमेश रेशमिया को दिया गया है। 
- लोकमत मोस्ट स्टाइलिश फैशन डिजाइनर मेल का अवार्ड मनीष मल्होत्रा को मिला है।

18 Dec, 19 : 11:29 PM

लोमकत मोस्ट स्टाइलिश फ्रेश फेस

लोमकत मोस्ट स्टाइलिश फ्रेश फेस का अवार्ड मानुषी छिल्लर ने जीता है। 

18 Dec, 19 : 11:22 PM

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश सिंगर पॉलिटीशियन अवार्ड

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश सिंगर पॉलिटीशियन अवार्ड बाबुल सुप्रियो ने जीता है। इस मौके पर लोकमत ग्रुप के चेयरमैन विजय दर्डा ने कहा कि बाबुल मंझे हुए राजनेता है। वो बेहद डाउन टू अर्थ हैं। हम उन्हें प्यार से बांसुरी वाले बाबुल कहते हैं।

18 Dec, 19 : 10:54 PM

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश होस्ट

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश होस्ट का अवार्ड मनीष पॉल ने जीता है। उन्होंने लोकमत ग्रुप के संपादक राजेंद्र दर्डा से मजाक करते हुए कहा कि लगता है कि हमारे डिजाइनर ने एक ही थान से कपड़ा कटवाया था। इसके बाद पूरे सभागार में ठहाके लगे। 

18 Dec, 19 : 10:27 PM

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश सुपरस्टार का अवार्ड अजय देवगन को मिला

अजय देवगन को 2019 का लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड दिया गया। उन्होंने लोकमत समूह का आभार प्रकट किया। इसके अलावा लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अनकंवेशनल एक्ट्रेस का अवार्ड यामी गौतम को दिया गया।

18 Dec, 19 : 10:10 PM

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश इंटरनेशनल लाइफ कोच

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश इंटरनेशनल लाइफ कोच का अवार्ड गौर गोपाल दास ने जीता है। उन्होंने इस अवार्ड के पीछे अपने परिवार, गुरू और साथ देने वाले दोस्तों का आभार जताया।  

18 Dec, 19 : 10:10 PM

दीपिका पादुकोण के इंटरव्यू की खास बातें

दीपिका पादुकोण के इंटरव्यू की खास बातें...

- फैशन हमेशा आपका व्यक्तित्व जाहिर करता है। मैं ट्रेंड फॉलो नहीं करती। बल्कि मैं वो फॉलो करती हूं जो मुझे आत्म विश्वास देता है।

- बैंगलोर जैसे शहर से आकर बिना किसी बैकग्राउंड के यहां काम करना। मैं आज जहां हूं उसमें जो काम किया उसका बड़ा योगदान है। 

- मुझे लगता है कि फिल्म और डिजिटल की लाइव ब्लर हुई है। जैसे कॉमर्शियल सिनेमा और आर्ट सिनेमा की लाइन ब्लर हुई है।

- एक रिश्ते में आपको एक दूसरे के लिए इज्जत होनी चाहिए। सिर्फ मैं और रणवीर नहीं बल्कि हमारी फैमिली सेम पेज पर हैं। 

18 Dec, 19 : 10:06 PM

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश डिजिटल सेलेब्रिटी

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश डिजिटल सेलेब्रिटी का अवार्ड भुवन बाम ने जीता है। उन्होंने लोकमत का आभार जताया। भुवन बाम ने कहा कि मैं चेक शर्ट के अलावा कुछ नहीं पहनना आता। यहां पर 60 प्रतिशत लोग किराए के कपड़े पहन कर आए हैं। पर्सनॉलिटी की स्टाइल है। 

18 Dec, 19 : 10:01 PM

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश इंटरटेनर अवार्ड

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश इंटरटेनर का अवार्ड कृति सैनन ने जीता है। कृति ने लोकमत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं हर साल स्टाइलिश और इंटरटेनर बनना चाहती हूं। इसके पीछे मेरी टीम की मेहनत है। 

18 Dec, 19 : 09:58 PM

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश सिंगर

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश सिंगर का अवार्ड कनिका कपूर ने जीता है। वो बेबी डॉल गाने से फेमस हुई थी। उन्होंने लोकमत समूह का आभार जताया। उन्होंने अपना नया गाना- हैलो जी... हैलो जी... बड़े सोणे लगदे ओए।

18 Dec, 19 : 09:56 PM

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश फिल्म राइटर डायरेक्टर

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश फिल्म राइटर डायरेक्टर अवार्ड शशांक खेतान ने जीता है। उन्होंने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनियां जैसी फिल्में बनाई हैं।

 

18 Dec, 19 : 09:49 PM

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश फीमेल- कॉन्ट्रीब्यूशन टू रीजनल सिनेमा की विनर हैं अमृता खानविलकर

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश फीमेल- कॉन्ट्रीब्यूशन टू रीजनल सिनेमा की विनर हैं अमृता खानविलकर। अवार्ड जीतने के बाद उन्होंने कहा कि पूरा समां बेहतरीन हो गया है क्योंकि दीपिका पादुकोण यहां हैं। 

18 Dec, 19 : 09:45 PM

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड में पहुंची दीपिका पादुकोण

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड 2019 में दीपिका पादुकोण पहुंची।

18 Dec, 19 : 09:44 PM

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश म्यूजिक डायरेक्टर

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड हिमेश रेशमिया को दिया गया है। उन्होंने लोकमत समूह का आभार जताया। हिमेश रेशमिया ने गाना भी सुनाया- तेरी-मेरी कहानी।

18 Dec, 19 : 09:35 PM

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश फैशन डिजाइनर मेल का अवार्ड मनीष मल्होत्रा को

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश फैशन डिजाइनर मेल का अवार्ड मनीष मल्होत्रा को मिला है। इसकी घोषणा अमृता फड़नवीस ने की। उन्होंने लोकमत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज के जमाने में सही स्टाइल का मतलब बीइंग इन योरसेल्फ है।

18 Dec, 19 : 09:31 PM

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश सुपरस्टार का अवार्ड अजय देवगन को मिला

अजय देवगन को 2019 का लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड दिया गया। उन्होंने लोकमत समूह का आभार प्रकट किया। इसके अलावा लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अनकंवेशनल एक्ट्रेस का अवार्ड यामी गौतम को दिया गया।

18 Dec, 19 : 09:13 PM

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश में पहुंचे अजय देवगन, रंगारंग कार्यक्रम जारी

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन पहुंच चुके हैं। साथ ही रंगारंग कार्यक्रम जारी है।

18 Dec, 19 : 09:13 PM

गुलशन ग्रोवर की किताब का विमोचन

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड शो में बॉलीवुड एक्टर गुलशन ग्रोवर की ऑटोबायोग्राफी 'बैडमैन' का विमोचन हुआ। गुलशन ग्रोवर के साथ अजय देवगन और लोकमत ग्रुप के चेयरमैन विजय दर्डा मौजूद रहे।

18 Dec, 19 : 09:03 PM

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश में पहुंची नुसरत भरूचा

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड में पहुंची नुसरत भरूचा। उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा आलिया और कंगना का स्टाइल बहुत पसंद आता है। 

18 Dec, 19 : 08:48 PM

समारोह में पहुंची यामी गौतम

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम लोकमत मोस्ट स्टाइलिश समारोह में पहुंची। उन्होंने रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को स्टाइलिश पर्सन बताया। 

18 Dec, 19 : 08:42 PM

Lokmat Most Stylish Award शुरू, यहां देखिए सीधा प्रसारण

18 Dec, 19 : 08:37 PM

लोकमत मीडिया समूह के चेयरमैन और संपादक

लोमकत ग्रुप के चेयरमैन विजय दर्डा और संपादक राजेंद्र दर्डा स्टाइलिश लुक में कार्यक्रम में मौजूद हैं।

18 Dec, 19 : 07:35 PM

तैयारियां पूरी. थोड़ी देर में शुरू होगा 'लोकमत मोस्ट स्टाइलिश 2019'

18 Dec, 19 : 06:58 PM

7.30 बजे से शुरू होगा सीधा प्रसारण

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड 2019 के लिए मुंबई तैयार है। 7.30 बजे से शुरू होगा प्रसारण। जुड़े रहिए हमारे साथ...

18 Dec, 19 : 06:51 PM

बॉलीवुड के इन सितारों से सजेगी आज की महफिल

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड 2019 में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे पहुंच रहे हैं। इनमें दीपिका पादुकोण, मेघना गुलजार, आयुष्मान खुराना, मलाइका अरोड़ा खान, उर्वशी रौतेला, यामी गौतम, चित्रांगदा सिंह, कृति खरबंदा और मनीष पॉल शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा भुवन बाम और प्राजक्ता कोली जैसे यूट्यूब स्टार भी इस समारोह का हिस्सा हो सकते हैं।

18 Dec, 19 : 06:47 PM

यहां देखिए 'लोकमत मोस्ट स्टाइलिश' अवार्ड 2018 में रणवीर सिंह और सारा अली खान ने क्या कहा था

Ranveer Singh, Sara Ali Khan Exclusive Interview at Lokmat Most Stylish Awards 2018

Web Title: Lokmat Most Stylish awards 2019 online live news Updates from Mumbai winner list, nomination, event video, complete award list in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे