Lokmat DIA 2021: देश में इस वक्त राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी गठबंधन अस्तित्व में नहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत बोले-एनडीए भी नहीं और यूपीए भी नहीं...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 2, 2021 20:51 IST2021-12-02T20:49:35+5:302021-12-02T20:51:53+5:30
Lokmat DIA 2021: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाल के मुंबई दौरे के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ममता बनर्जी मतलब बंगाल की बाघिन और महाराष्ट्र भी बाघों का क्षेत्र है अब बाघ-बाघिन मिलकर आगे क्या कदम उठाते हैं यह देखना होगा।

दिल्ली से लेकर मुंबई तक एक महत्वपूर्ण राज नेता के रूप में होती हैं।
Lokmat DIA 2021: शिवसेना सांसद संजय राउत को गुरुवार को लोकमत डिजिटल इन्फ्लुएंसर अवार्ड्स में बेस्ट पॉलिटिकल ओपिनियन मेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
पत्रकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले संजय राउत की गिनती आज दिल्ली से लेकर मुंबई तक एक महत्वपूर्ण राज नेता के रूप में होती हैं। लोकमत डिजिटल इन्फ्लुएंसर अवार्ड्स के दौरान जब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के UPA खत्म होने को लेकर दिए गए बयान पर संजय राऊत से सवाल किया गया तो उन्होंने क्या कहा आप भी सुनिए...
*देश में इस वक्त राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी गठबंधन अस्तित्व में नहीं हैं, एनडीए भी नहीं हैं और यूपीए भी नहीं हैं. मैं जब राहुल गांधी से मिला था तब मैंने उनसे कहा था कि यूपीए को मजबूत करने की जरूरत हैं, मुझे अब लग रहा हैं कि राहुल गांधी उस दिशा में काम कर रहे हैं. शिवसेना, अकाली दल जैसी कई राजनीतिक पार्टियां हैं जो न तो यूपीए में हैं और न ही एनडीए में है, हमें सभी को साथ लेकर काम करने की आवश्यकता हैं*
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के हाल के मुंबई दौरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी मतलब बंगाल की बाघिन और महाराष्ट्र भी बाघों का क्षेत्र है अब बाघ-बाघिन मिलकर आगे क्या कदम उठाते हैं यह देखने वाली बात होगी.