लोकसभा चुनाव 2019: क्या वसुंधरा राजे को चुनाव लड़ने के लिए राजी कर पाएगा बीजेपी नेतृत्व?
By प्रदीप द्विवेदी | Updated: March 17, 2019 09:31 IST2019-03-17T07:35:14+5:302019-03-17T09:31:08+5:30
बीजेपी नेतृत्व और राजे के राजनीतिक संबंध जगजाहिर हैं। बीजेपी नेतृत्व उन्हें प्रादेशिक राजनीति से दूर ले जाना चाहता है, किन्तु राजे इसके लिए तैयार नहीं हैं।

लोकसभा चुनाव 2019: क्या वसुंधरा राजे को चुनाव लड़ने के लिए राजी कर पाएगा बीजेपी नेतृत्व?
Highlightsझालावाड़-बारां बीजेपी की मजबूत सीट है। वर्ष 2014 के लोस चुनाव में यहां से दुष्यंत सिंह ने 6,76,108 वोट हांसिल करके 2,81,546 वोटों से जीत दर्ज की थी
राजस्थान बीजेपी के प्रमुख नेता दिल्ली में हैं और टिकट वितरण को लेकर दिल्ली में हलचल बढ़ गई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। करीब एक दर्जन वर्तमान सांसदों को तो फिर से टिकट दिए
Web Title: Lok Sabha elections: Will BJP be able to persuade Raje to contest the elections?
Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections.