तेलंगाना के इस सीट से 185 उम्मीदवार मैदान में, ईवीएम नहीं अब बैलेट पेपर का होगा इस्तेमाल

By विनीत कुमार | Published: March 29, 2019 08:58 AM2019-03-29T08:58:52+5:302019-03-29T08:58:52+5:30

ईवीएम का इस्तेमाल अधिकतम 64 उम्मीदवारों के लिए किया जा सकता है। ऐसे में निजामाबाद में मतदान के लिए अब बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा।

lok sabha elections telangana 185 contestants in Nizamabad voting to conduct using ballot | तेलंगाना के इस सीट से 185 उम्मीदवार मैदान में, ईवीएम नहीं अब बैलेट पेपर का होगा इस्तेमाल

निजामाबाद में ईवीएम से नहीं होगी वोटिंग (फाइल फोटो)

तेलंगाना के निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र में इस बार वोटिंग के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव आयोग के अधिकारियो के अनुसार यहां से 185 उम्मीदवार मैदान में हैं और इसलिए बैलेट पेपर से चुनाव का फैसला लिया गया है। यहां से चुनाव लड़ने वाले ज्यादातर उम्मीदवार किसान हैं। 

इस सीट से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता भी यहां से चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस ने मधु याक्षी गौड़ को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट से नामांकन वापस लेने का  आखिरी दिन गुरुवार को था। मुख्य निर्वाधन अधिकारी रजत कुमार ने बताया कि 185 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें 178 किसान हैं। यहां से ज्यादातर किसान हल्दी और ज्वार की खेती करते हैं। इन किसानों ने अपने फसल के उचित दाम नहीं मिलने और दूसरी समस्याओं को उजागर करने के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया


बता दें कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल अधिकतम 64 उम्मीदवारों के लिए किया जा सकता है। ऐसे में निजामाबाद में मतदान के लिए अब बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। रजत कुमार ने बताया कि बैलेट पेपर से चुनाव कराने को लेकर अब भी चर्चा जारी है और आखिरी फैसला चुनाव आयोग ही लेगा।

रजत कुमार ने साथ ही बताया कि राज्य के 17 लोकसभा सीटों से 443 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में 11 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं। राज्य में मेडक क्षेत्र से केवल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Web Title: lok sabha elections telangana 185 contestants in Nizamabad voting to conduct using ballot