लाइव न्यूज़ :

कर्मभूमि में वोट बैंक बन कर रह गए उत्तर भारतीय, ना राजनीतिक हिस्सेदारी मिली ना घर जाने को रेल

By महेश खरे | Updated: April 4, 2019 08:02 IST

अपनी जन्मभूमि छोड़कर गुजरात को कर्मभूमि बनाने के इरादे से राज्य में आकर बसी उत्तर भारतीयों की 25 लाख से अधिक की आबादी यहां मात्र वोटबैंक बनकर रह गई. लगभग 30 विधानसभा सीटों पर निर्णायक होने के बाद भी इनकी राजनीतिक हिस्सेदारी महानगरपालिका, नगरपालिका और पंचायतों तक ही सीमित है.

Open in App
ठळक मुद्देनिर्णायक संख्याबल के बाद भी इनको ना तो राजनीतिक हिस्सेदारी मिल पा रही और ना ही रेल सुविधा.उत्तर भारतीय नेता ही इस स्थिति का एकमात्र कारण बताते हैं, एकता का अभाव.

अहमदाबाद, 4 अप्रैल: उत्तर भारतीयों ने अपनी कर्मभूमि में सियासी हिस्सेदारी के लिए बहुत हाथ-पैर मारे पर प्रदेश में 22 साल से सत्तारूढ़ भाजपा ने इन्हें स्थानीय संस्थाओं तक ही सीमति रखा. कांग्रेस ने अवश्य दक्षिण गुजरात की एक-दो सीटों पर लोकसभा और विधानसभा टिकट से नवाजा पर जीत हासिल नहीं हो सकी. सूरत मनपा की बात करें तो उत्तर भारतीयों का अच्छा खासा प्रतिनिधित्व रहता आया है. डिप्टी मेयर और मनपा में सत्तारूढ़ दल के नेता पद पर उत्तर भारतीय चेहरों ने अपनी चमक जरूर दिखाई है.

हिंदी भाषाभाषी सेल बीते वर्षों में यहां अस्तित्व में आया. उत्तर भारतीयों ने इसमें बढ़-चढ़कर सक्रियता दिखाई लेकिन अंतत: इस संगठन के माध्यम से भी राजनीतिक हित साधने के प्रयास सफल नहीं हुए. उत्तर भारतीयों के नेता अजय चौधरी ने भाजपा नेतृत्व से बगावत कर चौर्यासी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमाया लेकिन उन्हें भी जनता का विजयी वोट नहीं मिला.

2009 में नवसारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने उत्तर भारतीय चेहरे धनसुख पटेल को उतारा. उन्होंने सी. आर. पाटिल को अच्छी टक्कर तो दी लेकिन जीत लायक मत हासिल नहीं कर सके. विधानसभा चुनाव में भी उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई.

रेल नहीं तो चैन नहीं

उत्तर भारतीयों की रेल सुविधा की एकमात्र मांग भी पूरी नहीं हो पाई. रेल नहीं तो चैन नहीं जैसे आंदोलन हुए, धरना-प्रदर्शन यहां तक कि ट्रेनें भी रोकी गईं पर उत्तर भारतीयों को आश्वासन के अधिक कुछ नहीं मिल सका. आंदोलनकारियों को भाजपा सरकार के कोप का भाजन बनना पड़ा सो अलग. शादियों और त्योहारों में उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती. दो-दो महीने पहले से वेटिंग 900 से अधिक हो जाती है.

इनमें एकता का अभाव आखिर क्या कारण है कि निर्णायक संख्याबल के बाद भी इनको ना तो राजनीतिक हिस्सेदारी मिल पा रही और ना ही रेल सुविधा. उत्तर भारतीय नेता ही इस स्थिति का एकमात्र कारण बताते हैं, एकता का अभाव. बाहर साथ अंदर लैग पुलिंग से परप्रांतीय अपने संख्याबल का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. चुनाव के समय राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और मनोज तिवारी जैसे नेताओं के सानिध्य का लाभ इनके आक्रोश को ठंडा करता रहता है और ये आनंदपूर्वक भाजपा के साथ हो लेते हैं.

टॅग्स :लोकसभा चुनावगुजरात लोकसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha polls: एनडीए को अगले आम चुनाव में 400 सीट?, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-विपक्ष की सीट कम होंगी, सामाजिक न्याय देने वाला बजट

भारतModi New Cabinet Nityanand Rai: 1981 से संघ परिवार से जुड़े, एबीवीपी में शामिल, जानें कौन हैं नित्यानंद राय

भारतब्लॉग: जितनी अधिक सहूलियत, उतना कम मतदान

भारतLok Sabha Elections 2024 Model Code of Conduct: 16 मार्च से लागू आदर्श आचार संहिता हटाई गई, निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को विजयी उम्मीदवारों की सूची सौंपी

भारतLok Sabha Election Result 2024 Trends: 241 सीट पर आगे भाजपा, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश की बागडोर संभालेंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी की टीम से टक्कर

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट