लोकसभा चुनावः राजस्थान में गर्मी बढ़ी तो चुनाव प्रचार ठंडा होने की आशंका!

By प्रदीप द्विवेदी | Published: April 3, 2019 07:06 PM2019-04-03T19:06:33+5:302019-04-03T19:06:33+5:30

राजस्थान में बढ़ती गर्मी के कारण बड़े नेताओं की सभाएं भी प्रभावित होने की आशंका है, क्योंकि एक तो दोपहर में सभाएं करना संभव नहीं होगा और ऐसी सभाओं के लिए भीड़ जुटाना और भी मुश्किल होगा.

Lok Sabha elections: If the heat rises in Rajasthan then the election campaign will be cold! | लोकसभा चुनावः राजस्थान में गर्मी बढ़ी तो चुनाव प्रचार ठंडा होने की आशंका!

प्रदेश में बढ़ती गर्मी के कारण बड़े नेताओं की सभाएं भी प्रभावित होने की आशंका है, क्योंकि एक तो दोपहर में सभाएं करना संभव नहीं होगा

Highlightsराजस्थान में दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही राजधानी तक की भागमभाग की सियासी गर्मी तो कमजोर पड़ गई है

होली की विदाई के साथ ही राजस्थान में बढ़ती गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इस बढ़ती गर्मी के कारण चुनाव प्रचार ठंडा पड़ने की आंशका गहरा रही है. 

उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही राजधानी तक की भागमभाग की सियासी गर्मी तो कमजोर पड़ गई है, लेकिन चुनाव क्षेत्र में प्रचार की रणनीति बनाना आसान नजर नहीं आ रहा है. 

बड़ी समस्या यह है कि विभिन्न सियासी दलों के उम्मीदवारों के ऐलान में देरी हुई है, जिसके कारण प्रचार का समय पहले ही कम हो गया था, अब बढ़ती गर्मी भी दोपहर के समय में प्रचार रोक देगी. गर्मी के बढ़ते असर के कारण जमीनी प्रचार, सभाएं आदि की रूपरेखा तैयार करना मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि ऐसी गर्मी में प्रचार के लिए भीड़ जुटाना आसान नहीं है.

प्रदेश में दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग ने जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जालौर, पाली, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा आदि क्षेत्रों में आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ लू चलने की भी चेतावनी दी है. 

बढ़ती गर्मी का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस वक्त विभिन्न शहरों में न्यूनतम तापमान- 18 से 22 डिग्री के बीच चल रहा है. राजधानी जयपुर में ही न्यूनतम तापमान 21 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है.

प्रदेश में बढ़ती गर्मी के कारण बड़े नेताओं की सभाएं भी प्रभावित होने की आशंका है, क्योंकि एक तो दोपहर में सभाएं करना संभव नहीं होगा और ऐसी सभाओं के लिए भीड़ जुटाना और भी मुश्किल होगा.

Web Title: Lok Sabha elections: If the heat rises in Rajasthan then the election campaign will be cold!



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan.