Lok Sabha Elections 2024: 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड, सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना, देखें आंकड़े

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 3, 2024 13:15 IST2024-06-03T13:11:30+5:302024-06-03T13:15:08+5:30

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ वैश्विक रिकॉर्ड बनाया।

Lok Sabha Elections 2024 World record 642 million voters 1-5 times voters all G7 countries 2-5 times 27 EU countries see figures Salute all Chief Election Commissioner see video  | Lok Sabha Elections 2024: 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड, सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना, देखें आंकड़े

photo-ani

HighlightsLok Sabha Elections 2024: करीब चार लाख वाहनों, 135 विशेष ट्रेनों और 1,692 उड़ानों का इस्तेमाल किया गया। Lok Sabha Elections 2024: G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।Lok Sabha Elections 2024: राजीव कुमार ने कहा कि हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

Lok Sabha Elections 2024: देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सभी मतदाता को सलाम। हमने वोट डालकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। लोकसभा चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए करीब चार लाख वाहनों, 135 विशेष ट्रेनों और 1,692 उड़ानों का इस्तेमाल किया गया। चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ वैश्विक रिकॉर्ड बनाया।

दुनिया की सबसे बड़ी मतदान प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल, डेढ़ करोड़ से अधिक मतदान और सुरक्षा कर्मी शामिल रहे। निर्वाचन आयुक्तों को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा ‘लापता जेंटलमेन’ नाम दिए जाने के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि ‘‘हम हमेशा यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे।’’ कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रतिशत पिछले चार दशकों में सबसे अधिक है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक कार्य के कारण हम कम पुनर्मतदान सुनिश्चित करते हैं, हमने 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे और 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल 2 राज्यों में हुए थे। यह उन आम चुनावों में से एक है जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी।

English summary :
Lok Sabha Elections 2024 World record 642 million voters 1-5 times voters all G7 countries 2-5 times 27 EU countries see figures Salute all Chief Election Commissioner see video 


Web Title: Lok Sabha Elections 2024 World record 642 million voters 1-5 times voters all G7 countries 2-5 times 27 EU countries see figures Salute all Chief Election Commissioner see video 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे