Lok Sabha Elections 2024: "जब लोग 'श्रीराम' का नाम लेते हैं तो तृणमूल वाले धमकी देते हैं", पीएम मोदी का ममता बनर्जी की पार्टी पर तीखा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 12, 2024 14:47 IST2024-05-12T14:40:28+5:302024-05-12T14:47:52+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस की जमकर आलोचना की और राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हिंदुओं के साथ "दोयम दर्जे के नागरिक" का व्यवहार करने का आरोप लगाया।

Lok Sabha Elections 2024: "When people take the name of Shri Ram, Trinamool people threaten, Hindus are getting second class treatment in Bengal", PM Modi's sharp attack | Lok Sabha Elections 2024: "जब लोग 'श्रीराम' का नाम लेते हैं तो तृणमूल वाले धमकी देते हैं", पीएम मोदी का ममता बनर्जी की पार्टी पर तीखा हमला

फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री मोदी का ममता सरकार पर जबरदस्त हमला ममता बनर्जी सरकार हिंदुओं के साथ "दोयम दर्जे के नागरिक" जैसा व्यवहार कर रही हैपीएम मोदी ने कहा कि जब लोग श्री राम का नाम लेते हैं तो तृणमूल के लोग उन्हें धमकी देते हैं

उत्तर 24 परगना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस की जमकर आलोचना की और राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हिंदुओं के साथ "दोयम दर्जे के नागरिक" का व्यवहार करने का आरोप लगाया।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बैरकपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "लोगों के उत्साही चेहरे उन्हें बताते हैं कि भाजपा को 2019 से भी अधिक जनादेश मिलने वाला है। बंगाल 'फिर एक बार, मोदी सरकार' का नारा दे रहा है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में सूबे की ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "तृणमूल ने बंगाल में बम बनाने को कुटीर उद्योग बना दिया है। आज, एक आम आदमी के लिए बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना मुश्किल हो गया है। जब लोग श्री राम का नाम लेते हैं तो तृणमूल के लोग उन्हें धमकी देते हैं। तृणमूल लोगों को 'जय श्री राम!' करने की इजाजत नहीं दे रही है।"

बंगाल में त्योहारों के समय हुई हिंसा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "बंगाल में कभी कांग्रेस राम नवमी मनाने के विरोध में और राम मंदिर के खिलाफ खड़ी हुई थी। क्या हमें देश को तृणमूल, कांग्रेस और वामपंथियों के हाथों में छोड़ देना चाहिए? वे पूरी तरह से अल्पसंख्यकों की तुष्टीकरण नीति के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं।"

प्रधानमंत्री ने एक तृणमूल नेता का हवाला देते हुए कहा, "वे हिंदुओं को भागीरथी नदी में फेंक देंगे। उन्हें यह सब कहने और करने की हिम्मत कहां से आती है? कौन उनका समर्थन कर रहा है? तृणमूल शासन लोगों को भगवान राम का नाम लेने की अनुमति नहीं दे रहा है।''

मालूम हो कि तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि दो घंटे के अंदर हिंदुओं को भागीरथी नदी में डुबो दिया जाएगा, नहीं तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि दशकों तक देश पर शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने पूर्वी भारत के राज्यों के विकास की उपेक्षा की।

उन्होंने कहा, "आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी के परिवार के सदस्यों ने दशकों तक देश पर शासन किया। उन्होंने पूर्वी भारत के राज्यों के विकास की उपेक्षा की। चाहे वह पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड या ओडिशा हो, कांग्रेस ने इन राज्यों की क्षमताओं का दोहन करने के लिए कुछ नहीं किया।"

इस बीच प्रधानमंत्री ने अपनी रैली से पहले पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में रोड शो भी किया। 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। निर्वाचन क्षेत्र बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने राज्य में 34 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था. सीपीआई (एम) ने 2 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 4 सीटें मिलीं।

हालांकि भाजपा ने 2019 के चुनावों में बहुत बेहतर प्रदर्शन किया। तृणमूल की 22 सीटों के मुकाबले 18 सीटें जीतीं। कांग्रेस की सीटें घटकर सिर्फ 2 सीटें रह गईं, जबकि वामपंथियों को एक भी सीट नहीं मिली।

 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "When people take the name of Shri Ram, Trinamool people threaten, Hindus are getting second class treatment in Bengal", PM Modi's sharp attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे