लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: महुआ मोइत्रा पर फिर TMC ने लगाया दांव, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

By आकाश चौरसिया | Updated: March 10, 2024 18:02 IST

Lok Sabha Elections 2024: तृणमूल कांग्रेस ने 42 नामों की सूची जारी करते हुए लगभग सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। वहीं, टीएमसी ने चौंकाते हुए कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा के नाम का ऐलान कर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देतृणमूल कांग्रेस ने 42 नामों की सूची जारी करते हुए लगभग सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित किएपूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को इस लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कियावहीं, पार्टी ने अभिनेता और मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से उम्मीदवार बनाया है

Lok Sabha Elections 2024: तृणमूल कांग्रेस ने 42 नामों की सूची जारी करते हुए लगभग सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। वहीं, टीएमसी ने चौंकाते हुए कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा के नाम का ऐलान कर दिया है। इनके अलावा पार्टी ने बहरामपुर से यूसुफ पठान को कैंडिडेट बनाया और अब वो इसी के साथ कांग्रेस सांसद और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से उम्मीदवार बनाया है। दुर्गापुर से कीर्ति आजाद को उम्मीदवार घोषित किया गया है। 

खास बात यह है कि टीएमसी की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। हाल में वो काफी सुर्खियों में रही हैं और महुआ के ऊपर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में सवाल पूछने के बदले कैश लेने के आरोप लगाए थे। 

महुआ का जन्म असम के कछार जिले में वर्ष 1974 में हुआ, इसके बाद उनकी पढ़ाई कोलकाता से पूरी हुई। शुरुआती शिक्षा के बाद अमेरिका से आगे की पढ़ाई की। मैसाचुसेट्स में माउंट होलोके कॉलेज साउथ हैडली से 1998 में अर्थशास्त्र और मैथ्स में ग्रेजुएशन क्लियर किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतिष्ठिक बैंकिंग कंपनी जेपी मॉर्गन चेज में भी काम किया। न्यूयॉर्क और लंदन दोनों ही जगह काम किया।

महुआ मोइत्रा के अलावा पार्टी ने इन उम्मीदवारों की घोषणा-

कोलकाता उत्तर से सुदीप बनर्जी, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, तृणमूल कांग्रेस ने जादवपुर से सयोनी घोष को दिया टिकटआसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा हुगली से रचना बनर्जीकूचबिहार से जगदीश बसुनिया जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रायकृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा बालूरघाट से बिप्लब मित्रामालदा उत्तर से प्रसून बनर्जीराणाघाट से मुकुट मणि अधिकारी को उम्मीदवार बनाया बैरकपुर से पार्थ भौमिक को पार्टी ने कैंडिडेट के रूप में उताराअलीराजपुर से प्रकाश बारीक कोदार्जिलिंग से गोपाल लामा मालदा उत्तर से कोलकाता उत्तर से सुदीप बनर्जी दमदम से सौगात रॉय बीरभूम से शताब्दी रॉयबशीरहाट से हाजी नुरुल इस्लाम को उम्मीदवार बनाया है, मालदा दक्षिण से शहनवाज अली, हावड़ा से प्रसून बनर्जी, दुर्गापुर से कीर्ति आजाद को उम्मीदवार बनाया है। 

-तृणमूल कांग्रेस ने जादवपुर से सयोनी घोष को दिया टिकट-आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा -हुगली से रचना बनर्जी-कूचबिहार से जगदीश बसुनिया -जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र राय-कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा -बालूरघाट से बिप्लब मित्रा-मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी-राणाघाट से मुकुट मणि अधिकारी को उम्मीदवार बनाया -बैरकपुर से पार्थ भौमिक को पार्टी ने कैंडिडेट के रूप में उतारा-अलीराजपुर से प्रकाश बारीक को-दार्जिलिंग से गोपाल लामा -रायगंज से कृष्णा कल्याणी-कोलकाता उत्तर से सुदीप बंधोपाध्याय-दमदम से सौगात रॉय -बीरभूम से शताब्दी रॉय-बशीरहाट से हाजी नुरुल इस्लाम को उम्मीदवार बनाया हैदुर्गापुर से कीर्ति आजाद  मालदा दक्षिण से शहनवाज अली को कैंडिडेट घोषित कियाकोलकाता दक्षिण से माला रॉय को टिकट दियाउलूबेरिया से साजदा अहमदश्रीरामपुर से कल्याण बनर्जीआरामबाग से मिताली बागतमलुक से देबांग्शु भट्टाचार्यकांथी से उत्तम बारीकघाटल से दीपक अधिकारीझारग्राम से कालीपाड़ा सोरेनमिदनापुर से जून मालियाहपुरुलिया से शांतिराम महतोबांकुर से अरूप चक्रवर्तीबिष्णुपुर से सुजाता मंडल खानबर्दवान से डॉ शर्मिला सरकारबोलूर से असित मलअलीपुरद्वार से प्रकाश चिक बड़ाईक (राज्यसभा सांसद)जंगीपुर से खलीलुर्रहमानमुर्शिदाबाद से अबू ताहिर खानबनगांव से विश्वजीत दासबारासात से काकली घोष जॉयनगर से प्रतिमा मंडलमथुरापुर से बापी मंडल

टॅग्स :पश्चिम बंगाललोकसभा चुनाव 2024लोकसभा संसद बिलटीएमसीBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें