Lok Sabha Elections 2024: सरकार और भाजपा संगठन में बदलाव की अटकलें!, तीन जुलाई को मंत्रिपरिषद की बैठक, पीएम मोदी अध्यक्षता करेंगे, संसद सहित कई मुद्दे पर चर्चा की संभावना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 29, 2023 16:12 IST2023-06-29T16:12:23+5:302023-06-29T16:12:23+5:30

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह समेत भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बुधवार को बैठक की।

Lok Sabha Elections 2024 Speculations change in government and BJP organization Union Council Ministers meeting July 3 PM Modi discuss many issues Parliament | Lok Sabha Elections 2024: सरकार और भाजपा संगठन में बदलाव की अटकलें!, तीन जुलाई को मंत्रिपरिषद की बैठक, पीएम मोदी अध्यक्षता करेंगे, संसद सहित कई मुद्दे पर चर्चा की संभावना

file photo

Highlights विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुट गई है।बी एल संतोष संगठन तथा राजनीतिक मुद्दों पर लगातार बैठकें कर रहे हैं।राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव होने हैं।

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन जुलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ यहां बैठक की थी।

जिसके बाद मंत्रिपरिषद में संभावित फेरबदल की अटकलें शुरू हो गईं। तीन जुलाई की बैठक प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होने की संभावना है। इस सेंटर में सितंबर में जी20 शिखर बैठक का आयोजन किया जायेगा। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में नड्डा की मौजूदगी से सरकार एवं भाजपा संगठन में बदलाव की अटकलें शुरू हुईं।

इसमें पार्टी साल के अंत में होने वाले अहम विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी संगठन में बदलाव की संभावना को लेकर भी कयास लगाये जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में अमित शाह, नड्डा और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने संगठन और राजनीतिक मुद्दों पर कई दौर की चर्चा की है।

इस वर्ष के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव होने हैं। मंत्रिपरिषद की बैठक संसद के मानसून सत्र से कुछ दिनों पहले हो रही है। मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह समेत भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बुधवार को बैठक की। सरकार तथा संगठन में बदलाव की अटकलों के बीच, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी बैठक में शामिल हुए। पार्टी साल के अंत में होने वाले अहम विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुट गई है।

बैठक के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। यह बैठक ऐसे वक्त में हुई है जब शाह, नड्डा और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष संगठन तथा राजनीतिक मुद्दों पर लगातार बैठकें कर रहे हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Speculations change in government and BJP organization Union Council Ministers meeting July 3 PM Modi discuss many issues Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे