Lok Sabha Elections 2024: "सोनिया चाहती हैं राहुल पीएम बने, उद्धव चाहते हैं आदित्य सीएम बने... ये सारी परिवारवादी पार्टियां 'घमंडिया' गठबंधन में हैं", अमित शाह का 'इंडिया' ब्लॉक पर हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2024 07:30 AM2024-03-06T07:30:38+5:302024-03-06T07:33:07+5:30

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के जलगांव में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सारी परिवारवादी पार्टियां 'घमंडिया' गठबंधन का हिस्सा हैं।

Lok Sabha Elections 2024: "Sonia wants Rahul to become PM, Uddhav wants Aditya to become CM... All these dynastic parties are in 'arrogant' alliance", Amit Shah's attack on 'India' block | Lok Sabha Elections 2024: "सोनिया चाहती हैं राहुल पीएम बने, उद्धव चाहते हैं आदित्य सीएम बने... ये सारी परिवारवादी पार्टियां 'घमंडिया' गठबंधन में हैं", अमित शाह का 'इंडिया' ब्लॉक पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsगृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के जलगांव में विपक्ष पर बेहद तीखा हमला बोलाअमित शाह ने कहा कि सारी परिवारवादी पार्टियां 'घमंडिया' गठबंधन का हिस्सा हैंउन्होंने लोगों से कहा कि हमारे यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल आपके लिए मौजूद हैं

जलगांव: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मुकाबला करने के लिए एकजुट हुए इंडिया ब्लॉक पर तीखा हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते मंगलवार को कहा कि सारी परिवारवादी पार्टियां 'घमंडिया' गठबंधन का हिस्सा हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भाजपा नेता अमित शाह ने जलगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मोदीजी के खिलाफ बगावत करने वाली पार्टियां 'घमंडिया' गठबंधन का हिस्सा हैं, जिसमें सारी 'परिवारवादी' पार्टियां शामिल हैं। मैं आपको इंडिया ब्लॉक के बारे में बता दूं। कांग्रेस में सोनिया गांधी चाहती हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें। उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। वहीं शरद पवार भी अपनी बेटी के लिए ऐसी ही इच्छा रखते हैं। बंगाल में ममता दीदी चाहती हैं कि उनका भतीजा सीएम बने। दक्षिण में स्टालिन भी अपने बेटे को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। क्या उनमें से कोई आपके बारे में चिंतित है?"

उन्होंने कहा, "हमारे यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल आपके लिए मौजूद हैं। उन्होंने देश के 13 करोड़ लोगों के सामने 'विकासशील भारत' का लक्ष्य रखा है। इस बात को याद रखिये कि आने वाले चुनाव 2047 तक 'विकसित भारत' का मार्ग प्रशस्त करेंगे।"

गृहमंत्री शाह ने कहा, "यह आपका चुनाव है, यह देश के युवाओं का चुनाव है; यह देश के भविष्य का चुनाव है। भाजपा को वोट देने का मतलब है युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मतदान करना, इस महान देश को आकार देना और मोदीजी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में चुनना।"

जनसभा में आये युवाओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "आप में से कई लोग पहली बार मतदान कर रहे होंगे। मैं आग्रह करता हूं आप सभी को उस पार्टी को वोट देना चाहिए जो देश को 'विश्व गुरु' का दर्जा दिलाने में मदद कर सके।"

उन्होंने युवाओं से ऐसी पार्टी को वोट देने की अपील की जो देश में लोकतंत्र को मजबूत कर सके। अमित शाह ने कहा, "उस पार्टी को वोट दें जो लोकतंत्र को मजबूत कर सके। मुझे बताएं कि क्या जो पार्टियां आंतरिक लोकतंत्र में विश्वास नहीं करतीं, वे देश के लोकतंत्र को मजबूत कर सकती हैं।"

पिछले 10 वर्षों के दौरान भाजपा के कार्यकाल पर बोलते हुए शाह ने कहा, "मोदीजी ने देश को सुरक्षित करने के लिए काम किया है। जब सोनिया-मनमोहन (कांग्रेस) सरकार सत्ता में थी, तो हर दूसरे दिन बम विस्फोट होते थे। पाकिस्तान से आतंकवादी यहां आए थे। विस्फोट किये और भाग गये। उन्हें कोई उत्तर नहीं दिया गया।"

गृहमंत्री ने कहा, "जब मोदीजी आए तो उरी और पुलवामा हमले हुए। 10 दिनों के भीतर हमने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। हमने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया, जिसे कांग्रेस पार्टी ने लंबित रखा था। राहुल बाबा कहते थे मैं संसद में अनुच्छेद 370 को खत्म नहीं करूंगा, क्योंकि उससे खून-खराबा हो जाएगा।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Sonia wants Rahul to become PM, Uddhav wants Aditya to become CM... All these dynastic parties are in 'arrogant' alliance", Amit Shah's attack on 'India' block

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे