Lok Sabha Elections 2024: "दिल्ली की गद्दी पर रामभक्त का राज होगा, यह चुनाव राम भक्तों और गद्दारों के बीच है", योगी आदित्यनाथ ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 28, 2024 13:37 IST2024-05-28T13:32:46+5:302024-05-28T13:37:30+5:30

योगी आदित्यनाथ ने अपने गृहक्षेत्र गोरखपुर में कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव राम भक्तों और गद्दारों के बीच है लेकिन दिल्ली की गद्दी पर केवल राम भक्त ही राज करेंगे।

Lok Sabha Elections 2024: "Ram devotee will rule the throne of Delhi, this election is between Ram devotees and traitors", Yogi Adityanath said | Lok Sabha Elections 2024: "दिल्ली की गद्दी पर रामभक्त का राज होगा, यह चुनाव राम भक्तों और गद्दारों के बीच है", योगी आदित्यनाथ ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव राम भक्तों और गद्दारों के बीच हैसीएम योगी ने कहा कि लेकिन दिल्ली की गद्दी पर केवल राम भक्त ही राज कर पाएंगेक्योंकि जनता कह रही है कि उन्हें हम लाएंगेस जो राम को लेकर आए हैं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने गृहक्षेत्र गोरखपुर में कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव राम भक्तों और गद्दारों के बीच है लेकिन दिल्ली की गद्दी पर केवल राम भक्त ही राज कर पाएंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीएम योगी ने गोरखपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''गोरखपुर हमारे लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि 1986 में वीर बहादुर सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए राम मंदिर का ताला यहीं से खोला गया था। आज जब रामलला विराजमान हैं, हमें यहां से रिकॉर्ड वोट मिलने चाहिए। मैं जनता से पूछता हूं कि वे मोदी जी को इतना प्यार क्यों करते हैं और बीजेपी का इतना समर्थन क्यों करते हैं क्योंकि वे कहते हैं कि जो राम को लेकर आए हैं, उन्हें हम लाएंगे।''

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "दिल्ली के सिंहासन पर केवल राम भक्त ही राज करेगा।"

सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही दलों का चरित्र राम विरोधी है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने वीर बहादुर सिंह को सीएम पद से हटा दिया था क्योंकि वह राम के भक्त थे और उन्होंने मंदिर का ताला खोलने में योगदान दिया था। आज भी वे वही शब्द बोलते हैं। कांग्रेस का कहना है कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था। यह दुनिया में गलत संदेश गया है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि राम मंदिर ठीक से नहीं बना है। राम मंदिर भारत की सनातन आस्था का प्रतीक है, इसलिए यह चुनाव राम भक्तों और राम गद्दारों के बीच आ गया है।'' 

उत्तर प्रदेश के सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि राम भक्त देश का सम्मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलाईं, वे आज आपसे झूठ बोलने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन उनके जाल में मत फंसिए। राम भक्त देश का सम्मान बढ़ा रहे हैं। 4-लेन, छह-लेन राजमार्ग बनाए जा रहे हैं।"

सीएम योगी ने कहा, "एम्स, आईआईटी, आईआईएम और एयरपोर्ट राम भक्तों की देन है। आज गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। किसान सम्मान निधि का लाभ हर घर में मिल रहा है।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Ram devotee will rule the throne of Delhi, this election is between Ram devotees and traitors", Yogi Adityanath said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे