Lok Sabha Elections 2024: मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने पर भाजपा बिहार में चार बड़ी सभाएं करने की तैयारी में जुटी, पीएम मोदी कर सकते हैं संबोधित!

By एस पी सिन्हा | Published: May 24, 2023 04:07 PM2023-05-24T16:07:28+5:302023-05-24T16:09:01+5:30

Lok Sabha Elections 2024: राजनीतिक गलियारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जनसभाओं के जरिए भाजपा अब पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गई है।

Lok Sabha Elections 2024 pm narendra modi completion nine years government BJP preparing hold four big meetings in Bihar PM Modi can address | Lok Sabha Elections 2024: मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने पर भाजपा बिहार में चार बड़ी सभाएं करने की तैयारी में जुटी, पीएम मोदी कर सकते हैं संबोधित!

बिहार में भाजपा 35 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। (file photo)

Highlightsसभाओं में भाजपा के दिग्गज नेताओं को उतारा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आम लोगों को संबोधित कर सकते हैं।बिहार में भाजपा 35 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है।

Lok Sabha Elections 2024: वर्ष 2024 होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में भी भाजपा अभी से ही चुनाव की तैयारी को लेकर कसरत करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ साल पूरा होने पर भाजपा बिहार में चार बड़ी सभाएं करने की तैयारी में जुट गई है।

इन सभाओं में भाजपा के दिग्गज नेताओं को उतारा जाएगा। राजनीतिक गलियारे में चल रही चर्चाओं के अनुसार इन सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आम लोगों को संबोधित कर सकते हैं। राजनीतिक गलियारे में इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि इन जनसभाओं के जरिये भाजपा अब पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गई है।

इस बार के चुनाव में भाजपा की नजर बिहार पर विशेष रूप है। बिहार में भाजपा 35 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। इसको लेकर भाजपा महासंपर्क अभियान के तहत अगले एक महीने तक मतदाताओं को भाजपा के नजदीक लाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा ने अपने महा- जनसंपर्क अभियान को लेकर रोड मैप तैयार कर लिया है। इसके तहत आगामी सात और आठ जून को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा स्तर पर भोजन और परिचर्चा आयोजित की जानी है। साथ ही 12, 13 और 14 जून को संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन विधानसभा स्तर पर किया जाएगा।

इसके उपरांत 15 से 20 जून के बीच लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। वहीं 21 जून को योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन होगा। अगले महीने 23 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी बूथों पर कार्यक्रम होना है तो 25 जून को मन की बात कार्यक्रम हरेक लोकसभा क्षेत्र के एक विधानसभा में तय है।

20 से 30 जून तक घर- घर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। पार्टी नेता लोकसभा स्तर पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से भी मिलेंगे। साथ ही पार्टी बिहार में चार बड़ी रैली करने जा रही है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी रैली संभावित है। हालांकि, पीएम मोदी की रैली में भाग लेने को लेकर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की जा रही है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 pm narendra modi completion nine years government BJP preparing hold four big meetings in Bihar PM Modi can address

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे