Lok Sabha Elections 2024: "अब नहीं लगेगा 'मोदी-मोदी' का नारा, महागठबंधन को वोटर भाजपा वालों से बहुत आगे हैं", बिहार कांग्रेस प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 22, 2024 07:23 AM2024-04-22T07:23:12+5:302024-04-22T07:27:06+5:30

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अपेक्षाकृत कम मतदान प्रतिशत देखते हुए कहा कि अब मोदी-मोदी के नारे नहीं सुनाई दे रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024: "Now the slogan of 'Modi-Modi' will not be raised, the voters of the Grand Alliance are far ahead of the BJP", said Bihar Congress chief Akhilesh Prasad Singh | Lok Sabha Elections 2024: "अब नहीं लगेगा 'मोदी-मोदी' का नारा, महागठबंधन को वोटर भाजपा वालों से बहुत आगे हैं", बिहार कांग्रेस प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsबिहार कांग्रेस चीफ अखिलेश सिंह ने पहले चरण में हुए कम मतदान को लेकर भाजपा पर कसा तंजउन्होंने कहा कि कम मतदान का सीधा मतलब है कि अब 'मोदी-मोदी' के नारे नहीं सुनाई देंगेबिहार में महागठबंधन के मतदाता भाजपा-जदयू या एनडीए से बहुत आगे हैं

नई दिल्ली: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अपेक्षाकृत कम मतदान प्रतिशत देखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे अब नहीं सुनाई देते है, दीवारों पर लिखी इबारत को अब समझने की जरूरत है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "बिहार में महागठबंधन के मतदाता भाजपा-जदयू या एनडीए से बहुत आगे हैं। वे सब कुछ समझते हैं। हाल के चार चुनाव को देखें। मैंने आपको पहले भी बताया था और वही बात हुई है। मतदान में वोट शेयर 50 फीसदी से नीचे चला गया है, इसका सीधा मतलब है कि अब 'मोदी-मोदी' के नारे नहीं सुनाई देंगे, इसलिए हमें दीवार पर लिखी इबारत को समझना चाहिए।”

मालूम हो कि 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 102 संसदीय क्षेत्रों के लिए पहले चरण का मतदान शुक्रवार को हुआ, जिसमें लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण के मतदान में रात 9:00 बजे तक अनुमानित मतदान प्रतिशत 63.89 फीसदी दर्ज किया गया।

पहले चरण में बिहार में सबसे कम 47.74 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि त्रिपुरा में सबसे अधिक 80.06 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले दौर के मतदान में 21 राज्यों और 102 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं ने भाग लिया।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में निम्नलिखित राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल समेत केंद्र शासित प्रदेशों अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, जम्मू और कश्मीर और पुडुचेरी में मतदान हुआ।

इस बीच कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई। बैठक के बारे में अखिलेश सिंह ने कहा, "2-3 दिनों के भीतर सब कुछ स्पष्ट हो जाना चाहिए। जब कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा हो चुकी है। अब फैसला आएगा।"

सीईसी से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, ''हमें गोपनीयता तोड़ने की इजाजत नहीं है इसलिए बैठक के विषय में ज्यादा बातचीत नहीं कर सकते हैं।''

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पंजाब और अन्य राज्यों की शेष लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक हुई। इस बैठक में पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में 19 अप्रैल से शुरू हो चुका है और 1 जून को अंतिम चरण के मतदान के बाद वोटों की गिनती एकसाथ 4 जून को संपन्न होगी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Now the slogan of 'Modi-Modi' will not be raised, the voters of the Grand Alliance are far ahead of the BJP", said Bihar Congress chief Akhilesh Prasad Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे