Lok Sabha Elections 2024: ''अमेठी और रायबरेली सीट पर चाहे कोई लड़े, जीतेगी तो भाजपा ही'', केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल-प्रियंका के नाम पर कहा
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 3, 2024 08:11 IST2024-05-03T08:08:07+5:302024-05-03T08:11:08+5:30
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस का कोई भी उम्मीदवार लड़े। हम उसकी हार का आनंद लेंगे।

फाइल फोटो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीते गुरुवार को अमेठी और रायबरेली लोकसभा क्षेत्रों के लिए कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के उम्मीदवारी पर हो रही चर्चा पर तंज कसते हुए कहा कि चाहे जो भी खड़ा हो जाए, जीतेगी भाजपा ही।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मौर्य ने कहा, "इसके कोई फर्क नहीं पड़ता कि अमेठी से कौन चुनाव लड़ रहा है और रायबरेली से कौन लड़ रहा है। वहां पर चाहे कांग्रेस का गांधी परिवार आये, या सपा का यादव परिवार या फिर बसपा, दोनों सीट आएंगी भाजपा के ही खाते में।"
उन्होंने यह भी कहा कि दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की समस्या केवल कांग्रेस के साथ है क्योंकि भाजपा को पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "कांग्रेस की ओर से कोई भी उम्मीदवार के रूप में आ सकता है। हम उसकी हार का आनंद लेंगे।"
कांग्रेस ने अभी तक अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवारों की पसंद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, जिन्हें 2019 के चुनावों तक पार्टी का गढ़ माना जाता था।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जो पहले से ही केरल के वायनाड से कांग्रेस के टिकट पर हैं, उनके खुद को अमेठी से भी चुनावी मैदान में उतरने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सीट-बंटवारे के समझौते के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस यहां पर 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसकी ओर से केवल अमेठी और रायबरेली सीटों की उम्मीदवारी का ऐलान करना बचा है।
अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 मई है। राहुल ने 2004 से 2019 तक लोकसभा में अमेठी का प्रतिनिधित्व किया। उनके पिता और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी 1981 से 1991 में अपनी मृत्यु तक अमेठी से ही चुने जाते थे। उसके बाद सोनिया गांधी ने 1999 में यहां से चुनाव लड़ा था लेकिन साल 2004 में उन्होंने राहुल को कमान सौंप दिया था।