Lok Sabha Elections 2024: "मोदीजी, जनता को 15 लाख रुपये का इंतजार है", लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

By एस पी सिन्हा | Published: April 7, 2024 02:50 PM2024-04-07T14:50:23+5:302024-04-07T14:57:28+5:30

लालू यादव की बेटी और सारण से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि देश के युवा दो करोड़ रोजगार का इंतजार कर रहे हैं, खाते में 15 लाख आने का जनता को बेसब्री से इंतजार है।

Lok Sabha Elections 2024: "Modiji, the public is waiting for Rs 15 lakh", Lalu Yadav's daughter Rohini Acharya targets PM Modi | Lok Sabha Elections 2024: "मोदीजी, जनता को 15 लाख रुपये का इंतजार है", लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

फाइल फोटो

Highlightsलालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य भी सियासत में अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुट गई हैंराजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवादा दौरे पर सवाल खड़ा किया हैदेश के युवा दो करोड़ रोजगार और खाते में 15 लाख आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है

पटना: सारण लोकसभा सीट से राजद के द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य भी सियासत में अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार बिहार दौरे को लेकर वह निशाना साध रही हैं।

पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के नवादा दौरे से पहले तंज कसा और एक्स हैंडल पर ट्वीट कर दस सवाल पूछे थे तो दूसरी ओर रोहिणी आचार्य ने भी पीएम मोदी के दौरे पर सवाल खड़ा किया है।

उन्होंने कहा कि वो आ रहे हैं तो आएं, इसमें हम क्या कर सकते हैं, उनके परिवार वाले जाएंगे। बेटा-बेटी दामाद जाएगा लोग, उनका इंतजार करेगा। देश के युवा दो करोड़ रोजगार का इंतजार कर रहे हैं, खाते में 15 लाख आने का जनता को बेसब्री से इंतजार है। जनता को उन्हें जवाब देना चाहिए जो वादा किया था उसका क्या हुआ?

रोहिणी ने कहा कि पिछले चुनाव में जो वादे उन्होंने जनता से किए थे वे आजतक पूरे नहीं हुए। सारण की जनता से वादा किए थे कि चीनी मिल लगाएंगे और उसी चीनी मिल में बनी चीनी से चाय पीने के लिए सारण आएंगे। सारण की जनता उनका बेसब्री से इंतजार कर रही है उनको इस बार बढ़िया से चाय पिलाएगी।

भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के यह कहने पर कि सारण में कोई टक्कर नहीं है, इस पर रोहिणी ने कहा कि कोई टक्कर नहीं है तो जाकर जनता के बीच घूमें न पता चल जाएगा। जनता के बीच जाना चाहिए, तभी उन्हें समझ आएगा कि वास्तविकता क्या है? सारण में किस प्रकार उनके खिलाफ जनाक्रोश है। जनता उनको बताएगी, उनका सब हवाई हवा में रह जाएगा।

लालू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के सवाल पर रोहिणी ने कहा इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस बार सारण में लालू यादव ने अपनी बेटी रोहिणी को चुनाव में उतारा है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Modiji, the public is waiting for Rs 15 lakh", Lalu Yadav's daughter Rohini Acharya targets PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे