Lok Sabha Elections 2024: "मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता बरकरार रखने के लिए भाजपा को वोट दें", हिंसाग्रस्त राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने की अपील

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 18, 2024 10:14 AM2024-04-18T10:14:23+5:302024-04-18T10:17:05+5:30

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि प्रदेश की क्षेत्रीय अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र को जो काम करने की जरूरत थी, वह शुरू हो चुका है।

Lok Sabha Elections 2024: Manipur Chief Minister N Biren Singh said Vote for BJP to maintain the territorial integrity of Manipur | Lok Sabha Elections 2024: "मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता बरकरार रखने के लिए भाजपा को वोट दें", हिंसाग्रस्त राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने की अपील

फाइल फोटो

Highlightsमणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने लोगों से अपील की, भाजपा को वोट करेंमणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता अक्षुण्ण रखने के लिए पीएम मोदी को मजबूत करना होगाबाहर से आने वाले मणिपुर की जनसांख्यिकी संतुलित को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं

इम्फाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र को जो काम करने की जरूरत थी, वह शुरू हो चुका है और इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लोगों को लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की जरूरत है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, "केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने परसों भी कहा कि मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए भाजपा का समर्थन बेहद जरूरी है। बाहर से आने वाले लोग मणिपुर की जनसांख्यिकी को असंतुलित करके उसे नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं।"

सीएम बीरेन सिहं ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे रोकने के लिए काम कर रहे हैं। केंद्र ने एफएमआर (फ्री मूवमेंट रिजीम) और सीमा पर बाड़ लगाने पर निर्णय लिया है, यही वह बिंदु है जिसे मणिपुर के लोग केंद्रीय नेताओं से सुनना चाहते थे।”

बीरेन सिंह ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार को जो करना है, वह शुरू हो चुका है और चल रही प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लोगों को बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने की जरूरत है। मैं अनुरोध कर रहा हूं कि लोगों को बीजेपी को ही वोट देना चाहिए।"

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में कहा था कि पीएम मोदी की प्राथमिकता आने वाले दिनों में मणिपुर में शांति बनाए रखना है। अमित शाह ने कहा कि कोई कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन हम मणिपुर को टूटने नहीं देंगे।

भाजपा नेता शाह ने विभाजनकारी राजनीति के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की और आरोप लगाया कि वह न केवल देश को विभाजित कर रही है बल्कि इसे उत्तर भारत और दक्षिण भारत में विभाजित करने का भी प्रयास कर रही है।

मणिपुर के इम्फाल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ''सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कोई कितना भी प्रयास कर ले। हम मणिपुर को टूटने नहीं देंगे। कांग्रेस ने हमेशा 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग को महत्व दिया है। बीजेपी मणिपुर में भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है, आने वाले दिनों में पीएम मोदी की प्राथमिकता मणिपुर में शांति बनाए रखना है।''

मणिपुर में आंतरिक मणिपुर और बाहरी मणिपुर के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होंगे।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Manipur Chief Minister N Biren Singh said Vote for BJP to maintain the territorial integrity of Manipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे