Lok Sabha Elections 2024: "बनारस में 'मोदी की हार' के डर से 'योगी की पुलिस' ने कांग्रेस के दो पार्षदों को किया नजरबंद", अजय राय का सनसनीखेज आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 1, 2024 14:35 IST2024-06-01T14:29:55+5:302024-06-01T14:35:44+5:30

वाराणसी संसदीय क्षेत्र में इंडिया गठबंधन की ओर से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय ने प्रशासन पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए दावा किया है कि पुलिस ने जैतपुरा क्षेत्र के दो कांग्रेसी पार्षदों को जबरन उनके घर में ही नजरबंद कर दिया है।

Lok Sabha Elections 2024: "Fearing Modi's defeat, Yogi's police put two Congress councilors under house arrest", Ajay Rai's sensational allegation | Lok Sabha Elections 2024: "बनारस में 'मोदी की हार' के डर से 'योगी की पुलिस' ने कांग्रेस के दो पार्षदों को किया नजरबंद", अजय राय का सनसनीखेज आरोप

फाइल फोटो

Highlightsवाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय ने लगाया संनसनीखेज आरोपउन्होंने कहा कि बनारस में मोदी की हार के डर से योगी की पुलिस कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही हैराय ने कहा कि जैतपुरा क्षेत्र के दो कांग्रेसी पार्षदों को पुलिस ने जबरन घर में ही नजरबंद किया है

वाराणसी: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भीषण गर्मी के बीच जमकर मतदान हो रहा है। जिला प्रशासन के ओर से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के दावे के बीच इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने जैतपुरा क्षेत्र के दो कांग्रेसी पार्षदों को जबरन उनके घर में ही नजरबंद कर दिया है।

जानकारी के अनुसार जैतपुरा क्षेत्र के सादुल्लापुरा के पार्षद गुलशन अली व कमालपुरा पार्षद रमजान अली को पुलिस प्रशासन ने घर में नजरबंद कर लिया है। इसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय फौरन जैतपुरा पहुंचे, जहां उनकी दोनों पार्षदों के आवास पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बातचीत हुई।

जैतपुरा से पोलिंग बूथ पर चक्रमण के लिए निकल रहे अजय राय ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, "बनारस में मोदी की हार के डर से योगी की पुलिस कांग्रेस नेताओं को उनके घर में नजरबंद कर रही है ताकि वो अपने इलाकों में हो रही वोटिंग को न देख सकें।"

अजय राय ने कहा, "भाजपा का इस बात अंदाज बखूबी हो गया है कि नरेंद्र मोदी वाराणसी में चुनाव हार रहे हैं। इसी कारण प्रशासन इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं व पार्षदों को नजरबंद करके परेशान कर रही है। पुलिस प्रशासन ऐसी मनमानी करके वाराणसी में इंडिया गठबंधन का वोट कम करना चाहती है।"

मालूम हो कि वाराणसी में दोपहर 1 बजे तक 39.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें वाराणसी उत्तरी में 38.84 प्रतिशत, दक्षिणी में 37.5 प्रतिशत, कैंट में 35.95 प्रतिशत, रोहनिया में 40.4 प्रतिशत व 43.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।

वहीं इससे पहले चुनाव आयोग द्वारा जारी किये डेटा के अनुसार वाराणसी में सुबह 11 बजे तक 26.48 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें उत्तरी विधानसभा में 25.3 प्रतिशत, दक्षिणी 20.34 प्रतिशत, कैंट विधानसभा में 23.8 प्रतिशत, रोहनिया में 27.64 प्रतिशत व सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में 29.28 प्रतिशत मतदान हुआ था।

वाराणसी जनपद के अजगरा में सुबह 11 बजे तक 30.18 प्रतिशत व शिवपुर विधानसभा में 28.20 प्रतिशत मतदान हुआ था। लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में अत्यंत उत्साह है। आखिरी चरण के लिए मतदान शाम 5 बजे तक होगा। वहीं चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Fearing Modi's defeat, Yogi's police put two Congress councilors under house arrest", Ajay Rai's sensational allegation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे