Lok Sabha Elections 2024: "चुनाव के चौथे चरण में देश का हर एक वोट संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है", प्रियंका गांधी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 13, 2024 13:10 IST2024-05-13T13:06:57+5:302024-05-13T13:10:41+5:30

प्रियंका गांधी ने सोमवार को विश्वास जताया कि लोकसभा चुनाव का चौथा चरण इंडिया ब्लॉक के पक्ष में होगा। उन्होंने कहा कि देश का हर एक वोट संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है।

Lok Sabha Elections 2024: "Every single vote of the country in the fourth phase of elections is dedicated to protecting the Constitution and democracy", said Priyanka Gandhi | Lok Sabha Elections 2024: "चुनाव के चौथे चरण में देश का हर एक वोट संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है", प्रियंका गांधी ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsप्रियंका गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव का चौथा चरण इंडिया ब्लॉक के पक्ष में होगाउन्होंने कहा कि देश का हर एक वोट संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित हैलोग एक ऐसी सरकार बनाने के लिए मतदान करें, जो उनके लिए बिना थके हुए काम करे

रायबरेली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोमवार को विश्वास जताया कि लोकसभा चुनाव का चौथा चरण इंडिया ब्लॉक के पक्ष में होगा। उन्होंने कहा कि देश का हर एक वोट संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है।

उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, "लोग अपने घरों से बाहर आएं और एक ऐसी सरकार बनाने के लिए मतदान करें, जो उनके लिए बिना थके हुए काम करे। मैं अपने सभी भाइयों और बहनों से अपील करती हूं कि वे बड़ी संख्या में वोट करें और ऐसी सरकार बनाएं जो उनके सुख-दुख की साथी हो।"

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 96 संसदीय क्षेत्रों में मतदान आज सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ राज्य विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा में भी लोकसभा चुनाव के साथ राज्य विधानसभा के लिए मतदान शुरू हुआ।

चुनाव आयोग के अनुसार 96 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 4,264 नामांकन दाखिल किए गए गये हैं। 96 लोकसभा सीटों में से 25 आंध्र प्रदेश से, 17 तेलंगाना से, 13 उत्तर प्रदेश से, 11 महाराष्ट्र से, आठ-आठ मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से, पांच बिहार से, चार-चार झारखंड, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर से एक सीट पर मतदान हो रहा है।

चौथे चरण में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। जिसमें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा और यूसुफ पठान के नाम शामिल हैं।

इनके अलावा झारखंड में भाजपा नेता अर्जुन मुंडा और आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वाईएस शर्मिला भी चुनावी सफलता की तलाश में हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Every single vote of the country in the fourth phase of elections is dedicated to protecting the Constitution and democracy", said Priyanka Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे