Lok Sabha Elections 2024: सीएम नीतीश पीएम रेस में शामिल नहीं, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा-भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दल को एकजुट करेंगे

By एस पी सिन्हा | Published: August 22, 2022 06:31 PM2022-08-22T18:31:06+5:302022-08-22T18:32:09+5:30

Lok Sabha Elections 2024: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश को पीएम मटेरियल बताने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो बात कही है, वही बात हम भी कह रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024 CM Nitish Kumar not included PM race JDU President Lalan Singh said unite opposition party defeat BJP | Lok Sabha Elections 2024: सीएम नीतीश पीएम रेस में शामिल नहीं, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा-भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दल को एकजुट करेंगे

नीतीश कुमार पीएम बनने की योग्यता रखते हैं, लेकिन वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं।

Highlightsनीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं।ललन सिंह ने कहा कि जदयू अध्यक्ष के नाते यह बात बार-बार कही है।भाजपा को परास्त करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाने को लेकर सियासत गर्म है। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा तो इस मिशन में जुटने का भी ऐलान कर दिया है।

जबकि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तो यहां तक कह चुके हैं कि साल 2024 में नीतीश कुमार विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इन बातों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने एक बार फिर से कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। नीतीश कुमार पीएम की रेस में शामिल नहीं है।

जदयू अध्यक्ष ने कहा है कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह बात स्पष्ट कर चुके हैं कि वह पीएम की रेस में शामिल नहीं हैं। हालांकि ललन सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए जो योग्यता चाहिए वह नीतीश कुमार रखते हैं। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम के रूप में देखना पसंद नहीं करते हैं।

ललन सिंह ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते उन्होंने यह बात बार बार कही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा को परास्त करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं। केंद्र की सत्ता से भाजपा के हटने के बाद, जिसको बनना होगा वह प्रधानमंत्री बन जाएगा।

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश को पीएम मटेरियल बताने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो बात कही है, वही बात हम भी कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में वह सारे गुण मौजूद हैं जो प्रधानमंत्री बनने के लिए होने चाहिए। नीतीश कुमार पीएम बनने की योग्यता रखते हैं, लेकिन वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 CM Nitish Kumar not included PM race JDU President Lalan Singh said unite opposition party defeat BJP