लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2024ः सात केंद्रीय मंत्रियों और तीन पूर्व सीएम की ड्यूटी, यूपी की 80 सीट पर नजर, जानें किस मंत्री के पास कौन से जिला

By राजेंद्र कुमार | Updated: May 26, 2023 18:47 IST

Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों को सूबे की सभी 80 संसदीय सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए 21 क्लस्टर में रखा गया है.

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा इन 21 क्लस्टर के जरिए चुनावी जमीन को उपजाऊ बनाएगी.  आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर यूपी पार्टी के लिए बेहद अहम है.यूपी में इस समय 80 में 66 सीटों पर भाजपा काबिज है.

लखनऊः कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली पराजय से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व ने सबक लिया है. जिसके चलते अब आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने चुनावी तैयारियों को गति देने के लिए सात केंद्रीय मंत्रियों और तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की ड्यूटी लगा दी है.

इन केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों को सूबे की सभी 80 संसदीय सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए 21 क्लस्टर में रखा गया है. भाजपा इन 21 क्लस्टर के जरिए चुनावी जमीन को उपजाऊ बनाएगी. भाजपा नेताओं के अनुसार चुनाव छोटा हो या बड़ा पार्टी पूरी तैयारी और मुस्तैदी से चुनाव लड़ती है. आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर यूपी पार्टी के लिए बेहद अहम है.

यूपी में इस समय 80 में 66 सीटों पर भाजपा काबिज है. पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों में सूबे की सभी 80 सीटों पर पार्टी का झंडा फहराने का लक्ष्य रखा है. इसलिए, हर सीट की मजबूती-कमजोरी का जमीनी आकलन किया जा रहा है. हर एक वोट को सहेजना और हर सीट को जीतने के लिए दम लगाने की चुनावी रणनीति के तहत पार्टी 'सीट टू सीट' मार्किंग में जुट गई है.

यह कार्य आसानी से किया जा सके, इसके लिए पार्टी ने 80 लोकसभा सीटों को 21 क्लस्टर में बांटा है. हर क्लस्टर में तीन से चार जिलों की लोकसभा सीटों को रखा गया. भाजपा नेताओं के हर लोकसभा क्लस्टर में तीन सदस्यीय टीम बनाई है. इसमें पहला सदस्य केंद्रीय मंत्री, दूसरे राज्यों की सरकार में मंत्री, पूर्व सीएम या पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जैसे कद का नेता है.

दूसरे सदस्य के रूप में राष्ट्रीय संगठन या मोर्चे के मौजूदा या पूर्व पदाधिकारी, दूसरे प्रदेशों में अहम पद पर शुमार या सांसद/विधायक आदि को शामिल किया गया है. तीसरे सदस्य के तौर पर पूर्व जिलाध्यक्ष, स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर पर संगठन के पदाधिकारी रहे चेहरे को जगह दी गई है. क्लस्टर का काम राष्ट्रीय पदाधिकारियों के समन्वय व कार्यक्रमों का समायोजन करने का होगा.

क्लस्टर के मुखिया की देखरेख में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रवार संपर्क व कार्यक्रमों चलाए जाएंगे. पहले चरण में क्लस्टर के सदस्य 30 मई से 30 जून तक पार्टी का महाजनसंपर्क अभियान में शामिल होकर सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएंगे. हर क्लस्टर फोकस उन बूथों पर भी होगा, जहां पिछली बार भाजपा के पक्ष में कम वोट पड़े थे.

उन हिस्सों को भी चिह्नित किया जाएगा, जहां मतदाताओं में स्थानीय मुद्दों या किसी अन्य कारण से नाराजगी का खतरा है. दोनों ही आशंकाओं को संपर्क व संवाद से दूर करने की कोशिश की जाएगी. इस कवायद के जरिए पार्टी का पूरा लक्ष्य हर सीट पर ऐसा 'नया वोट बैंक' तैयार करने का है, जो उन वोटों की भरपाई कर सके, जिनके किसी वजह से खिसकने की आशंका है. भाजपा नेताओं का कहना है की इस रणनीति के जरिए परिणाम को माकूल बनाना आसान होगा. 

इन मंत्रियों और पूर्व सीएम को मिली ज़िम्मेदारी: 

यूपी में सात केंद्रीय मंत्रियों आरके सिंह, अश्वनी वैष्णव, मीनीक्षी लेखी, नरेंद्र सिंह तोमर, एसपी सिंह बघेल, अन्नपूर्णा देवी व जितेंद्र सिंह को लगाया है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, रमेश पोखरियाल व रघुबर दास को भी एक-एक क्लस्टर की जिम्मेदारी दी गई है. 

- आरके सिंह : जालौन, झांसी, अकबरपुर, कानपुर।

- अश्विनी वैष्णव : सहारनपुर, नगीना बिजनौर। 

- मीनाक्षी लेखी : फिरोजाबाद, आगरा, फतेहपुर, एटा। 

- जितेंद्र सिंह : संभल, मुरादाबाद, मैनपुरी, अमरोहा। 

- नरेंद्र सिंह तोमर : रायबरेली, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, लालगंज। 

- एसपी सिंह बघेल : भदोही, मछली शहर, वाराणसी, चंदौली। 

- अन्नपूर्णा देवी : जौनपुर, गाजीपुर, घोसी।

- त्रिवेंद्र सिंह रावत : बांसगांव, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, सलेमपुर। 

- रमेश पोखरियाल : फतेहपुर, कौशांबी, बांदा, हमीरपुर। 

- रघुवर दास : डुमरियागंज, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज। 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024BJPउत्तर प्रदेशनरेंद्र मोदीयोगी आदित्यनाथलखनऊनरेन्द्र सिंह तोमररघुवर दासत्रिवेंद्र सिंह रावतउत्तराखण्डअमित शाहजेपी नड्डाjp nadda
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलोकसभा, विधानसभा के बाद स्थानीय निकाय चुनावों के बीच नेताओं की आवाजाही?, राजनीति की नई शक्ल बनता दलबदल

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार 23 दिसंबर को पटना पहुंचेंगे, भव्य रोड शो में शामिल हो सकते अमित शाह

भारत अधिक खबरें

भारतप्रदूषित हवा का मसला केवल दिल्ली का नहीं है...!

भारतपरमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के साथ जवाबदेही भी जरूरी

भारतअपनी गाड़ी के लिए PUC सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका

भारतकर्मचारियों के लिए खुशखबरी! EPFO ने किए 2 बड़े अपडेट, अब मिलेगा ये फायदा

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए