लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस को जैसे ही मैंने इस्तीफा भेजा, उसने निष्कासन का फरमान जारी कर दिया" संजय निरुपम ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 4, 2024 10:41 IST

महाराष्ट्र में कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित किये गये तेज-तर्रार नेता संजय निरुपम ने गुरुवार को दावा किया है कि उनके द्वारा पहले कांग्रेस छोड़ा गया, पार्टी ने बाद में उन्हें निकालने का ऐलान किया।

Open in App
ठळक मुद्देसंजय निरुपम ने दावा किया कि उन्होंने कांग्रेस पहले छोड़ा, बाद में पार्टी ने निष्कासित किया निरुपम ने लोकसभा चुनावों के लिए शिवसेना (यूबीटी) के साथ सीट-बंटवारे को लेकर विरोध दर्ज कराया थाकांग्रेस नेतृत्व को खुद को शिवसेना (यूबीटी) द्वारा अपमानित होने की अनुमति दे रही है

मुंबई: महाराष्ट्र में कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित किये गये तेज-तर्रार नेता संजय निरुपम ने गुरुवार को दावा किया है कि उनके द्वारा पहले कांग्रेस छोड़ा गया, पार्टी ने बाद में उन्हें निकालने का ऐलान किया।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार पूर्व सांसद संजय निरुपम ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए शिवसेना (यूबीटी) के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत पर बेहद तीखा विरोध दर्ज कराया था। जिसके कारण पार्टी के साथ उनका टशल चल रहा था।

संजय निरुपम ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे गए अपने इस्तीफे के मेल का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, "ऐसा लगता है कि पार्टी को कल रात मेरा इस्तीफा पत्र मिलने के तुरंत बाद, उन्होंने मेरा निष्कासन जारी करने का फैसला किया। इतनी तत्परता देखकर अच्छा लगा। बस यह जानकारी साझा कर रहा हूं।"

बताया जा रहा है कि संजय निरुपम गुरुवार सुबह में कांग्रेस के साथ हुए विवाद, इस्तीफे और निष्कासन पर विस्तृत बयान देंगे।

मालूम हो कि मुंबई उत्तर से पूर्व सांसद निरुपम ने तब कांग्रेस के राज्य नेतृत्व पर निशाना साधा था, जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मुंबई की छह लोकसभा सीटों में से चार के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें मुंबई उत्तर पश्चिम सीट भी शामिल थी, जहां से संजय निरुपम खुद चुनाव लड़ना चाहते थे।

निरुपम ने कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व को खुद को शिवसेना (यूबीटी) द्वारा अपमानित होने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा था, ''मुंबई में एकतरफा उम्मीदवार उतारने के शिवसेना (यूबीटी) के फैसले को स्वीकार करना कांग्रेस के विनाश को अनुमति देने जैसा है।''

महाराष्ट्र कांग्रेस ने निरुपम को निष्कासित करने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और इसे दिल्ली में पार्टी आलाकमान को भेजा। उनका नाम पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची से भी हटा दिया गया।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में निरुपम मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से भाजपा के गोपाल शेट्टी से हार गए थे। हालाँकि उन्होंने मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव लड़ने में रुचि व्यक्त की, लेकिन उनकी योजनाएँ विफल हो गईं क्योंकि शिवसेना (यूबीटी) ने अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया, जिससे स्थिति जटिल हो गई।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव २०२४संजय निरुपमकांग्रेसशिव सेनाBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए