लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने मुस्लिम अल्पसंख्यकों को राजनीति से दूर कर दिया, ओवैसी ने कहा- देश में ‘‘सांप्रदायिकता बढ़ रही है’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 17, 2024 14:33 IST

Lok Sabha Elections 2024: पिछले साल यहां आया था तो मैंने चेतावनी दी थी कि नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है, उनके लंबे समय तक भाजपा विरोधी खेमे में रहने की संभावना नहीं है और वे एक और उलटफेर कर सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे मुसलमानों को सत्ता में हिस्सेदारी देने के खिलाफ होने का भी आरोप लगाया। कुमार हम (एआईएमआईएम) पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगाते रहे हैं।मुसलमानों को उसके लिए अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए।

Lok Sabha Elections 2024: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से देश में ‘‘सांप्रदायिकता बढ़ रही है’’ और मुसलमानों को राजनीति में उनकी उचित हिस्सेदारी से वंचित किया जा रहा है। बिहार के किशनगंज जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए, हैदराबाद के सांसद ने कांग्रेस पर अयोध्या जहां एक मस्जिद को भीड़ ने तोड़ दिया था और भगवान राम का मंदिर बनाया गया है, पर स्पष्ट रुख अपनाने में विफल रहने का भी आरोप लगाया। ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम अल्पसंख्यकों को राजनीति से दूर कर दिया है।’’ किशनगंज का कुछ समय से प्रतिनिधित्व करने वाली कांग्रेस का नाम लिए बिना ओवैसी ने कहा, ‘‘क्या आप अपने स्थानीय सांसद जिस पार्टी से वह संबंधित हैं, से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने और स्पष्ट शब्दों में विवादित ढांचा गिराये जाने की निंदा करने की उम्मीद कर सकते हैं। वे ऐसा कभी नहीं करेंगे, इस डर से कि कहीं यह अन्य समुदायों को पसंद न आये।’’

एआईएमआईएम प्रमुख ने आरोप लगाया वे केवल आपको (मुसलमानों को) हल्के में लेते हैं। हैदराबाद के सांसद ने कहा, ‘‘यहां के लोगों को याद होगा कि जब मैं पिछले साल यहां आया था तो मैंने चेतावनी दी थी कि नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है, उनके लंबे समय तक भाजपा विरोधी खेमे में रहने की संभावना नहीं है और वे एक और उलटफेर कर सकते हैं।’’

राज्य के किशनगंज जिले में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कुमार और उनके पूर्व सहयोगी राजद पर मुसलमानों को सत्ता में हिस्सेदारी देने के खिलाफ होने का भी आरोप लगाया। हैदराबाद के सांसद ने कहा, ‘‘कुमार हम (एआईएमआईएम) पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगाते रहे हैं।

सिर्फ इसलिए कि हमने हमेशा माना है कि इस आदमी पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए और मुसलमानों को उसके लिए अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब राजद ने हमारे चार विधायकों को अपने पाले में कर लिया, तो इससे नीतीश कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और कुछ ही महीने बाद उन्होंने हाथ मिला लिया।’’

ओवैसी का इशारा बिहार में एआईएमआईएम के पांच विधायकों में से एक को छोड़कर सभी के लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली पार्टी राजद में चले जाने की ओर था। ओवैसी ने आरोप लगाया, ‘‘ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को मुसलमानों को सत्ता में हिस्सेदारी मिलने से नफरत है।

उनकी सरकार ने यह साबित कर दिया है।’’ एआईएमआईएम अध्यक्ष बिहार के मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। सोशल मीडिया ‘‘एक्स’’ पर एआईएमआईएम द्वारा साझा किए गए एक पोस्ट के अनुसार, ओवैसी के साथ स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान और पार्टी के बिहार प्रभारी माजिद हुसैन और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन भी हैं। 

टॅग्स :असदुद्दीन ओवैसीनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट