CM योगी का केजरीवाल पर वार, कहा- 'समझ नहीं आता कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं या फिर धरनों के नेता'

By भाषा | Published: May 8, 2019 07:37 AM2019-05-08T07:37:49+5:302019-05-08T07:37:49+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पहली बार हिंडन एयर बेस पर उतरे और दिल्ली में प्रवेश करने के बाद यहां की सड़कों की हालत देखकर वह हैरान हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आप सरकार ने दिल्ली को गड्ढों का शहर बना दिया है और शहर की जनता की भावनाओं को आहत किया है।

Lok Sabha Elections 2019 Yogi adityanath slams Arvind kejriwal in delhi rally | CM योगी का केजरीवाल पर वार, कहा- 'समझ नहीं आता कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं या फिर धरनों के नेता'

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsजमात-उद-दावा प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किये जाने के संबंध में सीएम योगी ने कहा- उसका हाल भी ओसामा जैसा होगा।दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार गौतम गंभीर के समर्थन में सीएम योगी दिल्ली रैली करने आए थे।

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए सवाल किया कि आप प्रमुख शहर की सरकार के मुखिया हैं अथवा धरना और प्रदर्शन के नेता हैं? पूर्वी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार गौतम गंभीर के समर्थन में यहां रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि वह दिल्ली में हमारी जीत का खाता खोलेंगे जैसे वह क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए खाता खोलते थे।’’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पहली बार हिंडन एयर बेस पर उतरे और दिल्ली में प्रवेश करने के बाद यहां की सड़कों की हालत देखकर वह हैरान हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आप सरकार ने दिल्ली को गड्ढों का शहर बना दिया है और शहर की जनता की भावनाओं को आहत किया है।

केजरीवाल को विकास से कोई लेना-देना नहीं है और उनकी राष्ट्रीय राजधानी की बेहतरी के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।’’ केजरीवाल पर निशाना साधते हुए योगी ने पूछा कि आप संयोजक दिल्ली के मुखिया हैं या धरने के। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में सत्ता पाने से पहले कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला करते थे और अब उसी पार्टी से गठबंधन को लेकर बेचैन हैं। आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि वह नाकाम हो चुकी है और उसे अपने गढ़ अमेठी में भी हार दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस विफल हो चुकी है क्योंकि नकारात्मक राजनीति नहीं करती। राजकुमार (राहुल गांधी) के बाद उसने शहजादी (प्रियंका गांधी वाड्रा) को उतार दिया। और उसके बाद क्या हुआ। वे अमेठी में भी हार देख रहे हैं।’’

उप्र के मुख्यमंत्री ने प्रियंका गांधी पर अमेठी में बच्चों को गाली वाली भाषा सिखाने का भी आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कृपया ये गाली-गलौच इटली में जाकर सिखाएं।’’ जमात-उद-दावा प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किये जाने के संबंध में उन्होंने कहा, ‘‘उसकी उन देशों की यात्रा पर पाबंदी लगाई गयी है जो संयुक्त राष्ट्र के सदस्य हैं और उसकी संपत्ति भी कुर्क कर ली जाएगी, जिसका मतलब है कि वह कहीं बचकर नहीं जा सकता। उसका हाल भी ओसामा बिन लादेन जैसा होगा और एक दिन वह (अजहर) कुत्ते की मौत मारा जाएगा जैसे लादेन मारा गया था। यह भारत की शक्ति है और ऐसे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो 130 करोड़ भारतीयों को इस ताकत का आभास करा रहे हैं।’ 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019 Yogi adityanath slams Arvind kejriwal in delhi rally



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.