लोकसभा चुनाव 2019 Update: उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी को भेजा इस्तीफा, NDA को तगड़ा झटका, ज्वाइन करेंगे महागठबंधन

By एस पी सिन्हा | Published: December 10, 2018 01:41 PM2018-12-10T13:41:23+5:302018-12-10T13:41:23+5:30

बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर नाराज चल रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का यह कदम कोई आश्चर्यजनक नही माना जा रहा है. कुशवाहा पिछले कुछ दिनों से सीट शेयरिंग में अनदेखी से खासे नाराज चल रहे हैं.

Lok Sabha Elections 2019 Update: Upendra Kushwaha resigns to PM Modi, NDA looses another party | लोकसभा चुनाव 2019 Update: उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी को भेजा इस्तीफा, NDA को तगड़ा झटका, ज्वाइन करेंगे महागठबंधन

फाइल फोटो

बिहार की राजनीति में अब बडे बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. एनडीए से नाराज चल रहे रालोसपा प्रमुख और केंद्र सरकार में मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा अपना इस्तीफा पीएमओ कार्यालय को भेज दिये जाने के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि वह महागठबंधन में शामिल होने जा रहे हैं. वैसे इस बात के कयास काफी लंबे वक्त से लगाये जा रहे थे. 

बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर नाराज चल रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का यह कदम कोई आश्चर्यजनक नही माना जा रहा है. कुशवाहा पिछले कुछ दिनों से सीट शेयरिंग में अनदेखी से खासे नाराज चल रहे हैं. बताया जाता है कि वह केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद एनडीए से अलग होने का भी ऐलान किसी भी वक्त कर सकते हैं.

इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में होनेवाली एनडीए सहयोगियों की बैठक में भाग नहीं लेने का एलान किया था. उपेंद्र कुशवाहा के इस्तीफा दिये जाने के साथ ही बिहार में राजनीतिक समीकरणों के पुनर्मूल्यांकन की शुरुआत हो गई है. उपेंद्र कुशवाहा सत्तारूढ पार्टी के प्रमुख सहयोगी भाजपा के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार कई सप्ताह से निशाना साधते रहे हैं.

सीट शेयरिंग के मामले पर अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दो से ज्यादा सीट नहीं दिये जाने पर कुशवाहा भाजपा से नाराज चल रहे हैं. वहीं, बिहार में जदयू और भाजपा बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लडने पर सहमति जता चुके हैं. वहीं, रालोसपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 'कुशवाहा आज भाजपा से अलग होने की घोषणा कर सकते हैं.'

इधर, चर्चा है कि उपेंद्र कुशवाहा आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद वह विपक्ष के साथ हाथ मिला सकते हैं. बिहार में राजद और कांग्रेस विपक्ष की मुख्य पार्टियां हैं. इसबीच, रालोसपा के नेता नागमणि ने कहा है कि आज रालोसपा की ओर से बहुत बडा धमाका होगा. जिसमें बिहार झारखंड के तथाकथित बड़े नेताओं की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से अलग होने को लेकर जो निर्णय लेंगे वह सर्वमान्य होगा.

Web Title: Lok Sabha Elections 2019 Update: Upendra Kushwaha resigns to PM Modi, NDA looses another party