बिहार: महाराजगंज में मतदान से पहले RJD विधायक मुंद्रिका राय पर गोलीबारी का आरोप, 2 लोग जख्मी

By एस पी सिन्हा | Published: May 12, 2019 03:50 PM2019-05-12T15:50:39+5:302019-05-12T15:53:52+5:30

तरैया विधानसभा क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रही है. इस घटना के बाद फिलहाल पूरे क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

lok sabha elections 2019: rjd mla mudrika roy accused of money distribution before voting in chhapra, maharajganj bihar | बिहार: महाराजगंज में मतदान से पहले RJD विधायक मुंद्रिका राय पर गोलीबारी का आरोप, 2 लोग जख्मी

इस घटना के बाद भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई हैं.

Highlightsगोलीबारी का आरोप है कि राजद विधायक मुंद्रिका राय पर लगा हैइस घटना में जख्मी होने वाला शख्स इसुआपुर के जिला पार्षद प्रियंका सिंह का देवर और भाजपा नेता प्रमोद सिंह है.

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के ठीक पहले हिंसक झड़प की घटना सामने आई है. सूबे के महाराजगंज में मतदान से पहले खूनी खेल देखने को मिला. यहां राजद विधायक और जिला पार्षद के समर्थकों के बीच गोलीबारी हुई. 

गोलीबारी का आरोप है कि राजद विधायक मुंद्रिका राय पर लगा है, जबकि इस घटना में जख्मी होने वाला शख्स इसुआपुर के जिला पार्षद प्रियंका सिंह का देवर और भाजपा नेता प्रमोद सिंह है. उसे गोली मारने का आरोप राजद विधायक पर लगा है. 

हालांकि, विधायक अपने-आप को निर्दोष बता रहे हैं, लेकिन लोग हंगामा करने पर उतारू हैं. घटना इसुआपुर के सतासी गांव की है और विधायक भी इसी गांव के रहने वाले हैं. इस घटना में दो लोग जख्मी हो गए हैं. 

बताया जा रहा है कि राजद विधायक पर पैसे बांटने का आरोप लगा है. बवाल इतना हुआ कि भाजपा समर्थकों और जिला पार्षद के परिजनों ने विधायक को बंधन बनाकर खूब पीटा. तरैया के राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने महाराजगंज के निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह श्रीगीवाल पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. 

इस घटना के बाद भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई हैं. वहीं, भाजपा समर्थकों ने महाराजगंज में जमकर गुंडई की है. घटना के बाद काफी संख्या में विधायक के समर्थक सतासी गांव में पहुंच गए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल भी गांव पहुंच गया. इस बीच मारपीट भी हुई. फायरिंग होते ही गांव में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.

 एक तरफ से जिला पार्षद प्रियंका सिंह के देवर पप्पू सिंह को गोली लगने की बात बताई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ राजद के तरैया विधायक मुंद्रिका राय को भी गोली लगी है. गांव में इस दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई और विधायक को बंधक बना लिया. मौके पर पहुंचे सारण एसपी हरकिशोर राय ने बंधक विधायक को मुक्त कराते हुए तत्काल भीड से बचाकर छपरा पुलिस लाइन लाए जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. दोनों घायलों का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. 

घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि विधायक मुंद्रिका प्रसाद यादव अपने गांव चकहन जा रहे थे, इसी दौरान जिला पार्षद के पति धीरज सिंह और देवर समेत अन्य लोगों ने विधायक पर गोलीबारी की. उस समय गाड़ी में विधायक के अलावा उनका अंगरक्षक और चालक ही थे.

बचाव में अंगरक्षक ने भी गोली चलाई. इस दौरान अंगरक्षक को भी गोली लगी और दूसरे पक्ष से जिला परिषद के परिवार के एक सदस्य को गोली लगी है. विधायक ने यहां अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है और साजिश के तहत हमला कराने का आरोप लगाया है.

पैसे बांटने के आरोपों पर विधायक ने सफाई देते हुए कहा है उनके पास बांटने के लिए कोई पैसे नहीं है. वहीं, महागठबंधन प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कहा है कि अगर विधायक सुरक्षित नहीं है तो इस सरकार में आम जनता का क्या होगा? घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. तरैया विधानसभा क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रही है. इस घटना के बाद फिलहाल पूरे क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

Web Title: lok sabha elections 2019: rjd mla mudrika roy accused of money distribution before voting in chhapra, maharajganj bihar



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar. Know more about Maharajganj Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar/maharajganj/