लोकसभा चुनाव 2019: राजनाथ सिंह ने कहा- बसपा से गठबंधन सपा की सबसे बड़ी भूल

By भाषा | Published: April 14, 2019 05:48 PM2019-04-14T17:48:43+5:302019-04-14T17:48:43+5:30

पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी शिविरों को नष्ट किये जाने के बारे में उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद 13वें दिन ही पाकिस्तान में घुस कर बदला ले लिया गया। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सबूत मांगने लगे कि कितने आतंकी मारे, कितने कैम्प नष्ट किये.... एक-दो होते तो गिन लेते।

Lok Sabha elections 2019: Rajnath Singh said The biggest mistake of the alliance from the BSP | लोकसभा चुनाव 2019: राजनाथ सिंह ने कहा- बसपा से गठबंधन सपा की सबसे बड़ी भूल

लोकसभा चुनाव 2019: राजनाथ सिंह ने कहा- बसपा से गठबंधन सपा की सबसे बड़ी भूल

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि सपा को नहीं पता कि उसने बसपा के साथ गठबंधन करके कितनी बड़ी भूल की है। राजनाथ ने यहां दातागंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''मन में गांठ होने के बाद भी सपा को नहीं पता कि उसने बसपा के साथ गठबंधन करके कितनी बड़ी भूल कर दी है।

उसके सपा को परिणाम भुगतने ही होंगे।'' पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी शिविरों को नष्ट किये जाने के बारे में उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद 13वें दिन ही पाकिस्तान में घुस कर बदला ले लिया गया। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सबूत मांगने लगे कि कितने आतंकी मारे, कितने कैम्प नष्ट किये.... एक-दो होते तो गिन लेते।

इतने सारे थे कि कहाँ तक गिनते ... वायुसेना के जवानों का काम नहीं है कि लाशें गिनें।'' राजनाथ ने कहा कि 2009 से सैनिक बुलेटप्रूफ जैकेट की मांग कर रहे थे लेकिन उनको जैकेट नहीं दी गई । उन्होंने कहा, ''जैसे ही यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पता चली, उन्होंने तुरंत कहा कि हमारे सेना के जवानों को जैकेट मुहैया करायी जाये और हमने एक लाख छियासी हजार जैकेट सैनिकों को दीं।'' 

Web Title: Lok Sabha elections 2019: Rajnath Singh said The biggest mistake of the alliance from the BSP



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.