लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान के बाद अब सभी की नजरें आखिरी चार चरणों पर टिक गई हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना नामांकन दाखिल करने के लिए गुरुवार और शुक्रवार को वाराणसी में होंगे। पीएम मोदी गुरुवार को वाराणसी में एक रोड शो करेंगे और फिर शाम को गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। यह रोड शो लंका चौराहे स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रतिमा स्थल से शुरू होगी और दशाश्वमेध घाट पर खत्म होगी। इस रोड शो के दौरान करीब 7 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में तय कर पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे।
पीएम मोदी 26 अप्रैल को बाबा काल भैरव के दर्शन के बाद नामांकन के लिए जाएंगे। इससे पहले पीएम मोदी शुक्रवार को प्रधानमंत्री बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को सुबह साढ़े नौ बजे संबोधित भी करेंगे।
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी जोर शोर से चुनावी प्रचार में जुटे हैं। गुरूवार को राजस्थान में उनकी तीन चुनावी जनसभाएं रखी गईं। अमित शाह भी यूपी में हैं। तय कार्यक्रमों के अनुसार वह गाजीपुर, उन्नाव और औरेया में रैली करेंगे। लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों और लाइव न्यूज अपडेट्स के लिए Lokmatnews.in के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।
25 Apr, 19 10:16 PM
जब नीयत साफ होती है तो नियम का भी साथ होता है: पीएम मोदी
25 Apr, 19 08:41 PM
गंगा आरती और आचमन के बाद प्रेस से बात कर रहे पीएम मोदी
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो कवर के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया पहुंची थी। पीएम मोदी गंगा आरती और आचमन के बाद प्रेस से बात कर कर रहे हैं।
25 Apr, 19 08:27 PM
दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रोच्चारण के बीच आचमन कर रहे हैं।
25 Apr, 19 07:46 PM
गंगा आरती में शामिल होने दशाश्वमेध घाट पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा आरती में शामिल होने के लिए दशाश्वमेध घाट पर पहुंच चुके हैं। उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
25 Apr, 19 07:44 PM
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी दशाश्वमेध घाट पर मौजूद हैं।
25 Apr, 19 07:42 PM
दुल्हन की तरह सजाया गया है दशाश्वमेध घाट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। इस मौके पर घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है। स्थानीय लोग और बाहर से आए सैलानी भी भारी संख्या में गंगा घाट पर पहुंचे हैं।
25 Apr, 19 07:38 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिलागोदौलिया पहुंच चुका है। वह कुछ ही देर में गंगा आरती में शामिल होंगे।
25 Apr, 19 06:53 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। उनका रोड शो करीब डेढ़ घंटे से चल रहा है।
25 Apr, 19 06:26 PM
सात राज्यों के सीएम और कई केंद्रीय मंत्री पीएम मोदी के रोड शो में शामिल
पीएम मोदा के काफिले में सात राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और झारखंड के सीएम रघुवर दास रोड शो में मौजूद हैं। इसके अलावा 52 वीवीआईपी भी रोडशो कर रहे हैं जिनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा सहित कई मंत्री शामिल हैं।
25 Apr, 19 06:26 PM
अस्सी के तिराहे पर पहुंचा पीएम मोदी का काफिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी है। उनका काफिला अस्सी के तिराहे से गुजर रहा है। जन सैलाब की ओर से पीएम के ऊपर फूलों की वर्षा की जा रही है।
25 Apr, 19 05:38 PM
यहां लाइव देखें पीएम मोदी का रोड शो
पीएम मोदी रोड शो देखें लाइव-
25 Apr, 19 05:36 PM
काले रंग की लंबी गाड़ी पर सवार पीएम मोदी धीरे-धीरे बढ़ रहे आगे
प्रधानमंत्री को देखने और उनके करीब जाने के लिए लोग उतावले नजर आ रहे हैं, इस कारण पीएम मोदी का काफिला बेहद धीमी गति से आगे बढ़ पा रहा है। पीएम मोदी काले रंग की एक लंबी गाड़ी पर सवार हैं।
25 Apr, 19 05:22 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू
महा मना की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पीएम मोदी ने रोड शो शुरू कर दिया है। वह लोगों की भारी भीड़ से होते हुए और उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए गुजर रहे हैं। उनका रोड शो दशाश्वमेध घाट तक चलेगा।
25 Apr, 19 05:20 PM
वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, महा मना की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले लंका चौराहे स्थित महा मना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समर्थकों के नारों से पूरा शहर गूंज रहा है। प्रधानमंत्री लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।
25 Apr, 19 05:15 PM
2014 से इस बार का रोड शो काफी लंबा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस बार का रोड शो पिछली बार से काफी लंबा रखा गया है। 2014 में उन्होंने करीब ढाई किलोमीटर लंबा रोड शो किया था, इस बार खबर है कि वह सात किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं।
25 Apr, 19 05:08 PM
पीएम मोदी को देखने के लिए आतुर लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से पहले वाराणसी में भारी संख्या में लोग सड़कों और इमारतों की छतों पर इकट्ठा हो रहे हैं। कुछ लोग ढोल नगाड़े लेकर पहुंचे हैं और नाच गाने के साथ भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। एक शख्स एक बड़ा सा घंटा लेकर पहुंचा और आते-जाते लोग उसे बजाते जा रहे हैं। पीएम मोदी को लेकर लोग हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लगा रहे हैं।
25 Apr, 19 04:41 PM
पीएम नरेंद्र मोदी का रोडशो वाराणसी में थोड़ी देर में होगा शुरू....
25 Apr, 19 03:58 PM
बिहार- आरा से सीपीआई (एमएल) के उम्मीदवार राजू यादव ने नामांकन भरा....
25 Apr, 19 03:03 PM
बीजेपी की किरण खेर ने चंडीगढ़ से नामांकन दाखिल किया, मीसा भारती ने पाटलिपुत्र से भरा पर्चा
25 Apr, 19 02:51 PM
पंजाब - आम आदमी पार्टी के एमएलए नजर सिंह मंसाहिया पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए।
25 Apr, 19 12:29 PM
अजय राय वाराणसी से होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार। इससे पहले प्रियंक गांधी के नाम पर अटकलें जारी थीं।...
25 Apr, 19 12:24 PM
आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र
25 Apr, 19 12:03 PM
चंडीगढ़: अनुपम खेर अपनी पत्नी किरण खेर के साथ कैंपेन कर रहे हैं। साथ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद।
25 Apr, 19 11:10 AM
2004 में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में देश को वादा किया था कि वो 2009 तक देश के हर घर में बिजली पहुंचा देंगे। क्या ये वादा पूरा हुआ था? कांग्रेस और उसके साथियों ने आपको धोखा दिया। लालटेन वालों ने गरीबों के घर बिजली नहीं पहुंचाई: पीएम मोदी
25 Apr, 19 11:06 AM
जिस आतंकवाद ने श्रीलंका में 350 से ज्यादा मासूमों की जान ले ली, क्या ये मुद्दा नहीं हैं? हमारे पड़ोस में आतंक की फैक्ट्री चल रही है और महामिलावटी कहते हैं कि आतंकवाद मुद्दा ही नहीं है: पीएम मोदी
25 Apr, 19 11:06 AM
हमारे आस पड़ोस में ही आतंक की फैक्ट्री चल रही हैं और ये कहते हैं की आतंकवाद मुद्दा ही नहीं है: प्रधानमंत्री मोदी
25 Apr, 19 11:05 AM
महामिलावट करने वालों, आपके लिए आतंकवाद मुद्दा नहीं होगा, लेकिन नए भारत में ये बहुत बड़ा मुद्दा है। ये नया हिन्दुस्तान है, ये आतंक के अड्डों में घुसकर मारेगा: पीएम मोदी
25 Apr, 19 11:05 AM
हमारे लिए तो भारत माता की जय ही भक्ति है और वंदे मातरम् का उद्घोष, जीवन की शक्ति है। माँ भारती की समृद्धि, सुरक्षा और शांति का ही ये दायित्व है जिसे हम 130 करोड़ भारतीय मिलकर निभा रहे हैं: पीएम मोदी
25 Apr, 19 08:13 AM
पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम
रोडशो के बाद प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। उसके बाद रात के आठ बजे वह वाराणसी से होटल डी पेरिस में मशहूर शख्सियतों से बातचीत करेंगे। अगले दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 11 बजकर 30 मिनट पर वह वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर अन्नाद्रमुक, अपना दल और नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलयांस (एनईडीए) के नेता भी मौजूद रहेंगे।
25 Apr, 19 08:10 AM
पीएम मोदी के आज के रोड शो में अमित शाह, नितिन गडकरी और सुषमा स्वराज भी शामिल हो सकते हैं।
25 Apr, 19 07:57 AM
नामांकन के दौरान कई दिग्गज होंगे मौजूद
इस मौके पर उनके साथ जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राजग के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इसके अलावा शरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान भी प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे। नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार 11 बजकर 30 मिनट पर होगी।