Lok Sabha Election: अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से भरा अपना नामांकन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 18, 2019 14:58 IST2019-04-18T09:13:02+5:302019-04-18T14:58:53+5:30

लोकसभा चुनाव लाइव अपडेट
लोकसभा चुनाव के तहत आज दूसरे चरण की वोटिंग है। वहीं, दूसरी ओर तमाम पार्टियां और उम्मीदवार अगले चरणों की तैयारी में भी जुटे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जहां आज कर्नाटक में दो और गुजरात में एक रैली को संबोधित करेंगे वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ में दो और महाराष्ट्र में एक रैली करेंगे। राहुल गांधी भी प्रचार में जुटे होंगे। इन सबके बीच नजर लखनऊ की ओर भी है जहां से शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा बतौर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगी। यहा पूनम सिन्हा का मुकाबला बीजेपी के राजनाथ सिंह से है। लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों और लाइव न्यूज अपडेट्स के लिए Lokmatnews.in के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।
18 Apr, 19 : 03:27 PM
कर्नाटक के बागलकोट में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली- 'इस राज्य में पिछले एक साल से ड्रामा खत्म ही नहीं हो रहा है। इस नाटक के चक्कर में कर्नाटक में विकास के कार्य पूरी तरह ठप हैं। किसान की कर्जमाफी का क्या हुआ? सिंचाई योजनाओं का क्या हुआ? सूखा राहत का क्या हुआ? और गन्ना किसानों की चिंता करने की तो फुर्सत यहां की सरकार को है ही नहीं।'
18 Apr, 19 : 02:56 PM
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से अपना नामांकन भरा
SP Chief Akhilesh Yadav files nomination from Azamgarh parliamentary constituency. #LokSabhaElections2019pic.twitter.com/RBsiBnjUX4
— ANI UP (@ANINewsUP) April 18, 2019
18 Apr, 19 : 10:46 AM
चुनाव आयोग ने मुंबई सिटी से सियोन क्षेत्र से 11.85 लाख रुपये कैश बरामद किये।
Election Commission flying squad has seized Rs 11.85 Lakh cash in Sion area of Mumbai City district. More details awaited.
— ANI (@ANI) April 18, 2019