समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती शनिवार दोपहर 12 बजे साझा प्रेस कांफ्रेंस संबोधित किया। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार दोपहर राजधानी लखनऊ में पहला शंखनाद हुआ है जब वर्षों से एक-दूसरे की मुखालफत करने वाली सपा और बसपा एक मंच पर थे, मंच से सपा-बसपा के गठबंधन का ऐलान किया। प्रेस कांफ्रेंस पर सभी राजनीतिक दलों की नजरें टिक गई हैं। इस दौरान मायावती ने कहा 'सपा और बसपा का गठबंधन एक स्थायी गठबंधन है। केवल 2019 ही नहीं बल्कि 2022 का आम विधान चुनाव भी हम साथ लड़ेंगे।
12 Jan, 19 12:40 PM
अखिलेश यादव ने कहा-पूरे देश में अराजकता का माहौल
-BJP ने यूपी में ऐसा माहौल बना दिया है कि अस्पतालों में इलाज, थानों में रिपोर्ट लिखने से पहले जाति पूछी जा रही है- बीजेपी के अत्याचारी शासन का विनाश तय - मायावती का सम्मान मेरा सम्मान
12 Jan, 19 12:30 PM
मायावती ने कहा-38-38 सीटों पर लड़ेगी चुनाव BSP-SP
12 Jan, 19 12:24 PM
मायावती ने कहा- कांग्रेस राज में घोषित इमेरजेंसी थी तो बीजेपी के शासन में अघोषित इमेरजेंसी
- केंद्र में ज्यादातर कांग्रेस की सरकार रही है- गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किया - बीजेपी-कांग्रेस की कार्यशैली लगभग एक जैसी - कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार, गरीबी बढ़ी - राफेल घोटाले पर बीजेपी को गंवानी पड़ेगी सत्ता - कांग्रेस राज में घोषित इमेरजेंसी थी तो बीजेपी के शासन में अघोषित इमेरजेंसी
12 Jan, 19 12:17 PM
मायावती ने कहा-गेस्ट हाउस कांड से ऊपर जनहित में गठबंधन
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा 'यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नरेंद्र मोदी और अमित शाह की नींद उड़ाने वाली है।उन्होंने कहा 'जनहित में सपा और बसपा का गठबंधन हुआ। बीजेपी के तानाशाही रवैये से जनता परेशान है।लखनऊ गेस्ट हाउस कांड से भी ऊपर उठकर यह गठबंधन हो रहा है।'
12 Jan, 19 12:08 PM
मायावती मीडिया को संबोधित कर रहीं हैं
12 Jan, 19 12:03 PM
मंच पर पहुंचे अखिलेश-मायावती
अखिलेश-मायावती दोनों ही अपने-अपने काफिले के साथ ताज पैलेस होटल पहुंच चुके हैं। यहां थोड़ी देर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
12 Jan, 19 11:50 AM
मायावती को रिसीव करने जाएंगे अखिलेश
बताया जा रहा है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए घर से निकल गए हैं। दोनों थोड़ी देर में होटल ताज पहुंच रहे हैं। इसके बाद अखिलेश मायावती की रिसीव जाएंगे।