लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी से जितेंद्र सिंह उधमपुर संसदीय सीट से लड़ेंगे चुनाव, रविवार को कठुआ में रैली करेंगें पीएम मोदी

By सुरेश डुग्गर | Updated: April 13, 2019 20:07 IST2019-04-13T20:07:27+5:302019-04-13T20:07:27+5:30

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव शुक्रवार शाम को जम्मू पहुंचे थे। यहां पार्टी नेताओं से सियासी परिदृश्य पर चर्चा करने के बाद राममाधव उधमपुर के लिए निकल गए।

Lok Sabha Elections 2019: Jitendra Singh candidate from BJP in Udhampur lok sabha seat, PM Modi will rally in Kathua  | लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी से जितेंद्र सिंह उधमपुर संसदीय सीट से लड़ेंगे चुनाव, रविवार को कठुआ में रैली करेंगें पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी से जितेंद्र सिंह उधमपुर संसदीय सीट से लड़ेंगे चुनाव, रविवार को कठुआ में रैली करेंगें पीएम मोदी

उधमपुर संसदीय क्षेत्र की सीट पक्की करने की खातिर रविवार को कठुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठुआ में रैली करेंगे। 18 अप्रैल को होने जा रहे उधमपुर-कठुआ-डोडा लोकसभा सीट पर चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री की भाजपा प्रत्याशी डा जितेंद्र सिंह के समर्थन में हो रही रैली में बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए पदाधिकारी लगे हुए हैं।

कठुआ स्टेडियम में होने वाली इस रैली में कठुआ, हीरानगर, बनी, बिलावर, बसोहली, रामनगर और इसके आसपास के इलाकों के भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं प्रतिभाग करेंगे।

प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना ने बताया कि मोदी की इस रैली से भाजपा के पक्ष में माहौल बनेगा और प्रत्याशी बड़ी जीत हासिल करेगी। उन्होंने दावा किया कि जम्मू पुंछ लोकसभा क्षेत्र में भाजपा पांच लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल करेगी।

उन्होंने कहा जम्मू पुंछ लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की हालत तो यह रही कि मतदान के दिन इस पार्टी के पास पोलिंग एजेंटों तक ही कमी रही। कांग्रेस की नीतियों के कारण जनता ने उसे नकार दिया है। कांग्रेस का घोषणा पत्र राष्ट्रीय हितों व सेना के खिलाफ है। कांग्रेस अलगाववादियों और आतंकवादियों का समर्थन करती है। 

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं व लोगों की उपस्थिति को सुनिश्चित किया जाए। वहीं, प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना ने कठुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम का दौरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के प्रबंधों की मौके पर समीक्षा की।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव शुक्रवार शाम को जम्मू पहुंचे थे। यहां पार्टी नेताओं से सियासी परिदृश्य पर चर्चा करने के बाद राममाधव उधमपुर के लिए निकल गए। पार्टी सूत्रों के अनुसार उन्होंने उधमपुर में भाजपा नेताओं से बैठक कर 18 अप्रैल को होने जा रहे उधमपुर लोकसभा सीट पर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की। इसके अलावा किश्तवाड़ में आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा की हत्या के बाद उत्पन्न हालात पर भी पार्टी नेताओं से चर्चा की। 

खासतौर से 14 अप्रैल को कठुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि उधमपुर कठुआ लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी डा जितेंद्र सिंह की जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगाए।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Jitendra Singh candidate from BJP in Udhampur lok sabha seat, PM Modi will rally in Kathua