लोकसभा टिकट को लेकर भड़के बीजेपी सांसद उदित राज, पार्टी को दिया अल्टीमेटम, पूछा- देश में मुझसे बड़ा दलित नेता कौन है?

By भाषा | Published: April 22, 2019 07:35 PM2019-04-22T19:35:12+5:302019-04-22T19:37:08+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिल्ली की कुल सात संसदीयों सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चार के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने छह सीटों के लिए और आम आदमी पार्टी ने सभी सात सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

lok sabha elections 2019 bjp mp udit raj gave ultimatum to party to announce his name from North West Delhi Lok Sabha | लोकसभा टिकट को लेकर भड़के बीजेपी सांसद उदित राज, पार्टी को दिया अल्टीमेटम, पूछा- देश में मुझसे बड़ा दलित नेता कौन है?

उदित राज ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को टैग करके ट्वीट किया है और कहा कि उन्होंने उनसे कई बार बात करने की कोशिश की।

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) अपना टिकट कटने की आशंकाओं के बीच उत्तर पश्चिम दिल्ली सुरक्षित लोकसभा सीट से मौजूदा भाजपा सांसद उदित राज ने सोमवार को अपनी पार्टी से उम्मीदवारी को लेकर बरकरार संशय समाप्त करने को कहा।

उदित राज ने ट्वीट में लिखा कि उन्हें भरोसा है कि भाजपा देश में दलितों के साथ विश्वासघात नहीं करेगी। भाजपा ने दिल्ली की चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, वहीं उत्तर पश्चिम दिल्ली समेत तीन सीटों पर नामों की घोषणा अभी बाकी है।

राज ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर दिया था। मेरे करोड़ों समर्थक मेरे टिकट को लेकर चिंतित हैं। अभी तक उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से मेरे नाम की घोषणा नहीं की गयी है। मेरे समर्थकों ने आज शाम 4 बजे तक इंतजार करने का फैसला किया है।’’

उदित राज ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "आखिर में मैं @BJP4India से उम्मीद करता हूं कि वह दलितों को धोखा नहीं देगी।"

उदित राज ने मीडिया से बात करते हुए यह भी पूछा है कि 'देश में मुझसे बड़ा दलित नेता कौन है?' 

उदित राज ने ट्वीट करके कहा है कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिए जाने का आश्वासन दिया था। राज ने ट्वीट किया है, "@AmitShah जी आपसे कई बार बात करने की कोशिश की sms भी भेजा एवं  प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से भी बात करने की कोशिश की @ManojTiwariMP जी लगातार कहते रहे है कि टिकट मेरा ही होगा,@nsitharaman जी से भी कोशिश की लेकिन बात नही हो सकी & @arunjaitley जी से भी आग्रह किया।"

राज ने अपनी इंडियन जस्टिस पार्टी (आईजेपी) का भाजपा में विलय कर दिया था। 2014 में वह भाजपा के टिकट पर उत्तर पश्चिम दिल्ली से चुनाव लड़े थे और जीते थे।

राज ने एक ट्वीट किया, ‘‘मैंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से कई बार बात करने की कोशिश की और उन्हें एसएमएस भी भेजा। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात करने की कोशिश की।’’

राज ने कहा कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी उनसे कह रहे थे कि उन्हें उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट मिलेगा। उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ पार्टी नेता अरुण जेटली और निर्मला सीतारमण से भी संपर्क करने का दावा किया। 

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिल्ली की कुल सात संसदीयों सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चार के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

वहीं कांग्रेस ने छह सीटों के लिए और आम आदमी पार्टी ने सभी सात सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 

Web Title: lok sabha elections 2019 bjp mp udit raj gave ultimatum to party to announce his name from North West Delhi Lok Sabha



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi. Know more about North-west-delhi Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi/north-west-delhi/