लाइव न्यूज़ :

अब तक 56 नेताओं का BJP ने काटा टिकट, 145 सांसदों को मिला दोबारा चुनाव लड़ने का मौका

By रजनीश | Updated: March 28, 2019 19:08 IST

भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 352 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 56 सांसदों के टिकट काटे गए हैं। 145 सांसदों को दोबारा मौका दिया है। टिकट बंटवारे के लिए बीजेपी में अब केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नहीं होगी। समिति में सभी सीटों पर चर्चा हो चुकी है और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बाकी के नामों की घोषणा करेंगे।

Open in App

लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू हो चुका है। टिकट देने और काटने के दौर में कई ऐसे लोगों का टिकट भी कटा जिन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं रहा होगा। बीजेपी ने बड़ा फैसला लेते हुए शत्रुघन सिन्हा और शाहनवाज हुसैन का टिकट काट दिया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन 2014 के लोकसभा चुनाव में भागलपुर से चुनाव हार गए थे।

शत्रुघ्न सिन्हा 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पटना साहिब सीट से जीतकर सांसद बने थे। लेकिन पिछले लंबे समय से पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने के कारण उनका टिकट काटा गया है। शत्रुघन की जगह केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा गया है। रविशंकर प्रसाद राजनीतिक करियर में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं और इससे पहले वह 3 बार राज्यसभा सांसद रहे हैं।

वरिष्ठ नेता आडवाणी और जोशी का टिकट कटाबीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी का टिकट भी काट दिया है। सूत्रों की मानें तो टिकट कटने पर जोशी और आडवाणी दोनों नेताओं ने ही नाराजगी भी जताई थी। उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी अध्यक्ष को उनसे बात करनी चाहिए थी। इन दोनों ही नेताओं को रामलाल ने चुनाव न लड़ने की सूचना दी थी। 

टिकट कटने वालों की सूची में मौजूदा सांसद नैपाल सिंह (रामपुर), भरत सिंह (बलिया), अशोक कुमार दोहरे (इटावा), अशोक पांडे (कुशीनगर) व प्रियंका रावत (बाराबंकी) का भी शामिल हैं।

रामपुर से नैपाल सिंह की जगह जया प्रदा को टिकट दिया गया है। बाराबंकी में उपेंद्र रावत व कुशीनगर में विजय दुबे उम्मीदवार होंगे। बीजेपी छोड़कर जाने वाले दो सांसदों इलाहाबाद से श्यामाचरण गुप्ता की जगह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी व बहराइच की सांसद सावित्री बाई फुले की जगह अक्षयवर लाल गौड़ को टिकट दिया गया है। 

नेता जिनका बदला गया टिकटकेंद्रीय मंत्री और कई विवादित टिप्पणी करने वाले गिरिराज सिंह का सीट पार्टी ने बदल दी है। 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन करने वाले गिरिराज सिंह पिछले लोकसभा चुनाव में नवादा से संसद में पहुंचे थे, लेकिन इस बार उन्हें बेगूसराय से टिकट दिया गया है। हालांकि गिरिराज ने कई बार खुलकर नवादा से लड़ने की बात कही थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें बेगूसराय भेज दिया।2019 लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। इसकी घोषणा भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने की है। 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 19 मई को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 23 मई को होगी। तीन बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में सातों चरणों में मतदान होगा। लोकसभा के साथ ही ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश विधानसभा के चुनाव भी होंगे।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha polls: एनडीए को अगले आम चुनाव में 400 सीट?, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-विपक्ष की सीट कम होंगी, सामाजिक न्याय देने वाला बजट

भारतModi New Cabinet Nityanand Rai: 1981 से संघ परिवार से जुड़े, एबीवीपी में शामिल, जानें कौन हैं नित्यानंद राय

भारतब्लॉग: जितनी अधिक सहूलियत, उतना कम मतदान

भारतLok Sabha Elections 2024 Model Code of Conduct: 16 मार्च से लागू आदर्श आचार संहिता हटाई गई, निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को विजयी उम्मीदवारों की सूची सौंपी

भारतLok Sabha Election Result 2024 Trends: 241 सीट पर आगे भाजपा, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश की बागडोर संभालेंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी की टीम से टक्कर

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत