सूरत लोकसभा: पर्चा भरने के दौरान आपस में भिड़े बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस नेता ने लगाया आरोप- भाजपा नेता ने फाड़े कपड़े

By भाषा | Published: April 4, 2019 05:46 PM2019-04-04T17:46:07+5:302019-04-04T17:51:15+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पर्चा भरने के दौरान हुई यह घटना। घटनास्थल पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने इसका वीडियो बना लिया। बाद में दोनों दलों ने घटना के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया।

lok sabha elections 2019 bjp congress workers clash in surat | सूरत लोकसभा: पर्चा भरने के दौरान आपस में भिड़े बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस नेता ने लगाया आरोप- भाजपा नेता ने फाड़े कपड़े

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सूरत सीट से कांग्रेस को करीब छह लाख वोटों से हराया था।

गुजरात में बृहस्पतिवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता उस समय भिड़ गए जब सूरत लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए दोनों दलों के उम्मीदवार वहां पहुंचे।

पुलिस उपायुक्त विधि चौधरी ने कहा कि दोनों पक्षों के कुछ लोगों को घटना में मामूली चोट आई हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार दर्शना जरदोश और कांग्रेस उम्मीदवार अशोक अधेवादा जब कलेक्टर कार्यालय के बाहर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तब संघर्ष हुआ।

उन्होंने कहा कि बहरहाल, पुलिस ने बिना बल प्रयोग किए नाराज कार्यकर्ताओं को वहां से तितर-बितर कर दिया और स्थिति को नियंत्रित किया।

घटनास्थल पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने इसका वीडियो बना लिया। बाद में दोनों दलों ने घटना के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया।

एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने अपने फटे हुए कपड़े दिखाते हुए कहा, ‘‘देखिए, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरे साथ क्या किया। उन्होंने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और मेरे कपड़े फाड़ दिए।’’

भाजपा के एक कार्यकर्ता ने बताया, ‘जरदोश जब नामांकन पत्र भरने कलेक्टर कार्यालय की तरफ जा रही थीं तो पुलिस ने उनका काफिला रोक दिया लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार को वाहनों के साथ अंदर जाने दिया। जब हमने विरोध किया तो कांग्रेस के गुंडों ने हम पर हमला किया। हमने भी उन्हें माकूल जवाब दिया।’’ 

सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव 2019

चुनाव आयोग भारत की कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच मतदान कराएगा। प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। 

दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को, 23 अप्रैल को तीसरे, 29 अप्रैल को चौथे,  छह मई को पाँचवें, 12 मई को छठवें और 19 मई को सातवें चरण का मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 को आएंगे।  

English summary :
In Gujarat, on Thursday, the Congress and BJP workers clash in collectorate office when candidates of both parties arrived there to file their nomination papers from Surat Lok Sabha seat.


Web Title: lok sabha elections 2019 bjp congress workers clash in surat



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Gujarat Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/gujarat.