भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 29 और पश्चिम बंगाल के 10 उम्मीदवारों के नाम हैं।
मां-बेटे की सीट बदली-इस लिस्ट में सबसे खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी की सीट आपस में बदल दी गई है। दोनों ने 2014 में जिन सीटों पर चुनाव लड़ा था उन्हें आपस में बदल दिया गया है। इस बार पीलीभीत से वरुण गांधी मैदान में हैं वहीं मेनका गांधी को पार्टी ने सुल्तानपुर से टिकट दिया है।
वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का टिकट कटा-बड़ी खबर ये भी है कि मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट दिया गया है। कानपुर से मुरली मनोहर जोशी का टिकट काटकर सत्यदेव पचौरी को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा इलाहाबाद से योगी कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को टिकट दिया गया है। रामपुर से अभिनेत्री जयाप्रदा बीजेपी उम्मीदवार हैं वहीं से सपा नेता आजम खान भी मैदान में हैं। वर्तमान में रेलवे के राज्यमंत्री और संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा गाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।
चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय, बाराबंकी से उपेंद्र रावत, फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत, इटावा से रामशंकर कठेरिया, अकबरपुर से देवेंद्र सिंह भोले, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति बीजेपी से उम्मीदवार हैं।